कोरियन ड्रामा स्नोड्रॉप में सपोर्टिंग रोल में दिखीं एक्ट्रेस किम मी शू को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. 31 साल की उम्र में किम मी शू का निधन हो गया है. वो अब हमारे बीच नहीं रहीं. एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आने के बाद से फैंस शॉक्ड हैं.
किम मी शू के निधन से सदमे में फैंस
5 जनवरी को एक्ट्रेस ने अंतिम सांस ली. किम मी शू के मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. Taeneung Sungsim Funeral Home में किम मी शू का अंतिम संस्कार होगा. एक्ट्रेस के निधन ने उनके परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है.
किम मी शू के आकस्मिक निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. एक्ट्रेस की एजेंसी Landscape Entertainment ने उनकी मौत को कंफर्म किया है. बयान में लिखा है कि हम बेहद दुखद और दिल तोड़ने वाली खबर दे रहे हैं. किम मी शू का अचानक 5 जनवरी को निधन हो गया. एक्ट्रेस का परिवार अचानक आई इस दुखद खबर को जानने के बाद टूट गया है.
She's one of my fave characters from Snowdrop..😭
— pau_blinkue (@pau_blinkue) January 5, 2022
Rest in Peace, Actress Kim Mi Soo.💔🕊 You will always have a special place in our hearts. pic.twitter.com/BpSrgqmWVq
#KimMiSoo 😭🤍
— Ash⁷🐾🤎 (@Ash_with_love_) January 5, 2022
RIP TO THE BEAUTIFUL SOUL 😥💔#RestInPeace#Snowdrop pic.twitter.com/xPioAq5f1B
one of jeong min's powerful lines.. rest in peace kim mi soo :(( pic.twitter.com/MPShIeETcs
— 🍃 (@jennieski) January 5, 2022
No.... This news break my heart.
— DyonBosch (@DyonBosch) January 5, 2022
Rest In Peace Kim Mi Soo#KimMisoo pic.twitter.com/Wb0iceAKJr
Room 207 will never be the same without Kim Mi Soo (Yeo Jeongmin).
— rodgeee_ (@rogelyn_jarlega) January 5, 2022
One of Jeong min's powerful lines. Rest in peace unnie! 🙏🤍 pic.twitter.com/OOTVgEwT2P
प्राइवेसी चाहता है एक्ट्रेस का परिवार
''हम किसी भी तरह की अटकलें और अफवाहों से बचने की अपील करते हैं. ताकि सदमे में विलीन परिवार शांति से मृतक को याद कर सके. परिवार चाहता है कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार प्राइवेट रखा जाए. किम मी शू की आत्मा को शांति मिलने की दुआ करें. मृतक के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.''
Pushpa movie OTT Release date: 300 करोड़ कमाने वाली पुष्पा अब OTT पर होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख
किम मी शू को स्नोड्रॉप से मिला प्यार
किम मी शू ने सीरीज स्नोड्रॉप में Yeo Jung Min का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया. ये सीरीज अभी भी ऑनएयर है. किम मी शू ने कई ड्रामा शोज में काम किया था. जिनमें हेलबाउंड, हाय बाय मामा, द स्कूल नर्स फाइल्स, Yumi’s Cells शामिल हैं.