scorecardresearch
 

'बच्चा संभल नहीं रहा, बिजनेस कैसे चलाओगी', जब करोड़ों कमाने वाली शार्क टैंक की जज पर किया था कमेंट

गजल अलघ रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन वन में जज के तौर पर नजर आई थीं. लेकिन वो शो के दूसरे सीजन में नहीं दिखेंगी. अब चेतन भगत संग बातचीत में गजल ने बताया कि उनके इंटरप्रेन्योर बनने पर उन्हें कितना कुछ सहना पड़ा और उन्होंने इसको कैसे हैंडल किया?

Advertisement
X
गजल अलघ
गजल अलघ

शार्क टैंक इंडिया की जज रह चुकीं गजल अलघ दुनिया की सबसे पावरफुल बिजनेस वुमन में से एक हैं. गजल कई महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं. लेकिन इतना बड़ा मुकाम हासिल करना गजल के लिए आसान नहीं था. उन्हें लोगों की कई बातें सुननी पड़ी हैं. गजल ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि लोग उन्हें इंटरप्रेन्योर बनने के काबिल नहीं समझते थे. 

गजल को लोग देते थे ताने

गजल अलघ रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन वन में जज के तौर पर नजर आई थीं. लेकिन वो शो के दूसरे सीजन में नहीं दिखेंगी. अब चेतन भगत संग बातचीत में गजल ने बताया कि उनके इंटरप्रेन्योर बनने पर उन्हें कितना कुछ सहना पड़ा और उन्होंने इसको कैसे हैंडल किया?

गजल ने बताया- लोग मुझे अनप्रोफेशनल कहते थे. लोग कहते थे कि अगर मैं अपने बच्चे को नहीं संभाल पा रही हूं तो मैं कोई बिजनेस मैनेज नहीं कर पाऊंगी. गजल ने बताया कि एक इनफ्लुएंशल ब्लॉगर ने उन्हें काफी बेइज्जत किया था. इस बारे में बात करते हुए गजल ने कहा- मैं कई घंटों तक रोती रही थी. वो एक ब्लॉगर थी. मैं चाहती थी कि वो मेरे ब्रांड को अपने ब्लॉग में फीचर करे. मैं उन्हें मनाने की कोशिश कर रही थी कि वो बिना पैसों के ही हमारे साथ काम करने के लिए तैयार हो जाएं.

Advertisement

गजल मे आगे बताया- मैं जब उनसे बात कर रही थी, तब मेरा बेटा मेरी गोद में था और उसने अचानक रोना शुरू कर दिया. उस वक्त ब्लॉगर ने मुझसे कहा कि मैं पहले अपने बच्चे को संभालू और फिर उनसे दोबारा बात करूं. मैंने उनसे माफी मांगकर कहा कि ठीक है. तब उन्होंने मुझसे कहा- आपसे बच्चा संभल नहीं रहा, आप बिजनेस कैसे बनाएंगी. ये कहकर उन्होंने फोन कट कर दिया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ghazal Alagh (@ghazalalagh)

 

सोशल मीडिया ट्रोलिंग कर बात करते हुए गजल ने बताया- मुझे बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाता है. वरुण और मैं एक फन कपल हैं. हमें गाना-डांस करना काफी पसंद है. हम काफी रील्स बनाते हैं. लेकिन लोग कमेंट करते हैं- ये सब छोड़ों, काम पर ध्यान दो. लोग ये भी कहते हैं कि इतना पैसा कमाने की क्या जरूरत है, जब आपको इंस्टाग्राम पर रील ही बनानी है. 

कौन हैं गजल अलघ?
गजल अलघ शार्क टैंड इंडिया की जज रह चुकी हैं. वे मामा अर्थ की को-फाउंडर भी हैं. रियलिटी शो  शार्क टैंड इंडिया में दिखने के बाद वो काफी पॉपुलर हो गई हैं. उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

 


 

Advertisement
Advertisement