scorecardresearch
 

Sawan Bhojpuri Songs 2022: सावन में महादेव के भक्तों के लिये पेश हैं ये स्पेशल गाने

दुनिया जानती है कि खेसारी लाल यादव भगवान शिव के कितने बड़े भक्त हैं. सावन शुरू होने से पहले ही उन्होंने भोले बाबा पर बना बोल बम बोला हरमुनिया पे गाना रिलीज कर दिया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया. 

Advertisement
X
अरविंद अकेला कल्लू, खेसारी लाल यादव
अरविंद अकेला कल्लू, खेसारी लाल यादव

सावना का पावन महीना शुरू हो चुका है. महादेव के भक्त उनकी भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं. शिव भक्तों के लिये सावन का महीना बेहद खास होता है. इसलिये सावन शुरू होते ही भक्तजन महाकाल की अराधना कर उन्हें खुश करने की कोशिश में जुट जाते हैं. अब जब बात सावन और महादेव की भक्ति की हो रही है, तो ऐसे में भोजपुरी सिंगर्स का जिक्र करना बनता है, जिन्होंने सावन शुरू होने से पहले ही भोलेनाथ पर गाने बनाकर रिलीज करना शुरू कर दिया. सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों के लिये कुछ ऐसे ही चुनिंदा गाने लेकर आये हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप भी महादेव की भक्ति में खोये दिखेंगे. 

1. वरदान चाही तीन
महादेव की भक्ति पर फिल्माये गये इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. खेसारी लाल ने इस गाने में एक्ट भी किया है. 12 दिन पहले रिलीज हुए वरदान चाही तीन को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

2. ब्रांडेड बूटी
अरविंद अकेला कल्लू का ये सॉन्ग करीब 11 दिन पहले रिलीज किया गया है, जिस पर एक मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. अरविंद अकेला कल्लू के साथ महादेव के गाने को शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है. 

3. बोल बम बोला हरमुनिया पे
दुनिया जानती है कि खेसारी लाल यादव भगवान शिव के कितने बड़े भक्त हैं. सावन शुरू होने से पहले ही उन्होंने भोले बाबा पर बना बोल बम बोला हरमुनिया पे गाना रिलीज कर दिया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया. 

Advertisement

4. कोका कोला बोलबम
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं. दोनों ही सिंगर्स जब किसी भी प्रोजेक्ट में साथ आते हैं, अपनी आवाज का जादू चला जाते हैं. भगवान शिव पर बने कोका कोला बोलबम गाने को भी दोनों ही सिंगर ने मिलकर बखूबी गाया है. 

5. चार चिलम मार बम
चार चिलम मार बम गाने को गुंजन सिंह और नेहा राज ने अपनी आवाज दी है. गाने में शिव भक्ति वाली फील है, जिसे सुनकर हर श्रद्धालु के मन को सुकून पहुंचने वाला है. 

6. भोला भक्त रुकेगा नहीं
सावन के पावन महीने में अगर शिव की अराधना में डूब कर थोड़ा एनर्जेटिक फील करना है, तो हर किसी को एक बार ये गाना जरूर सुन लेना चाहिये. 

7. कांवरिया ब्रांड होला
 कांवरिया ब्रांड होला गाने को गुंजन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. 11 जुलाई को रिलीज हुए इस गाने को म्यूजिक लवर्स का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. 

8. चली पिया गते गते
खेसारी लाल का ये गाना सावन पर बनाये हुए बेस्ट गानों में से एक है. गाने में खेसारी लाल भगवाधारी बन भोलेनाथ की अराधना करते दिख रहे हैं. 

सावन खत्म हो इससे पहले इन गानों को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर लीजिये और जोर कहिये हर-हर महादेव. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement