हरियाणवी डांसर और देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अपनी डांस वीडियो और तस्वीरों के अलावा सपना अब इंस्टाग्राम (Instagram) पर फनी वीडियो (Sapna Funny Video) भी शेयर कर रही हैं. सपना के इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. लोगों को सपना का ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है.
दरअसल, सपना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दो लोगों के साथ है और फनी डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. सपना कहती हैं मुझसे पंगा मत लेना...जैसी ही वह डायलॉग खत्म करती है वीडियो में मौजूद दो और शख्स जोर से हंसने लगते हैं. सपना के इस वीडियो को शेयर किए हुए 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं और इसपर हजारों व्यूज हो चुके हैं. सपना के इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में सपना के कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. उनके गानों को भी लोग खबू पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री के अलावा बॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में सपना ने टीवी शोज में एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की थी.
सपना ने आगे कहा था कि मैं आज जो भी हूं अपनी परफार्मेंस की वजह से हूं. मेरा पहला प्यार डांस है और हमेशा ही रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे नहीं है कि मेरा डांस खत्म हो गया है. मैं कुछ नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहती हूं.