फिल्म रैप में रविवार के दिन देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास? सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नए गानें येंटम्मा के लिए ट्रोल हो रहे हैं. एक्टर इस गाने में लुंगी पहनकर डांस कर रहे हैं, जिस पर साउथ के लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं जया बच्चन का एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है. जब वो रेप सीन फिल्माने को लेकर डायरेक्टर से भिड़ गई थीं.
Aadujeevitham Trailer: बकरियों सी जिंदगी जीते आदमी पर 14 साल में बनी फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा पृथ्वीराज का काम
विदेश जाकर पैसे कमाना आज भी हमारे यहां एक बहुत बड़ी बात मानी जाती है. लेकिन जहां डॉक्टर-इंजिनियर बनकर टॉप क्लास कामों के लिए जाने वाले विदेश में अपने लिए एक खूबसूरत, और सुरक्षित जिंदगी तैयार कर लेते हैं. वहीं, बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी लाइफ सुधारने के लिए विदेशों में नौकरी करने निकलते तो हैं मगर वहां फंस जाते हैं. ऐसी कई कहानियां आए दिन खबरों में आती हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 'गुमराह' नई रिलीज-'भोला' को हुआ फायदा, रणबीर-श्रद्धा की फिल्म पहुंची 140 करोड़ पार!
लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मलंग' थिएटर्स में ठीकठाक कमाई की थी. अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए तारीफ पाने वाले आदित्य का एक्शन अवतार लोगों को पसंद आ रहा था और दिशा पाटनी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी स्क्रीन पर जम रही थी. 'मलंग' ने 3 हफ्ते में ऑलमोस्ट 60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटा लिया था.
जब रेप सीन को लेकर डायरेक्टर से भिड़ीं जया बच्चन, विलेन की कर दी थी पिटाई
जया बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. इंडस्ट्री में फिल्म 'गुड्डी' से कदम रखने वाली जया ने अपने करियर में कई बढ़िया किरदार निभाए और बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम किया. आज जया को बेबाक और ताकतवर शख्सियत के रूप में देखा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये खूबी उनके अंदर शुरू से थी.
Yentamma गाने में 'लुंगी' उठाकर नाचे सलमान, नाराज हुए साउथ फैंस, बताया अश्लील
सलमान खान जल्द अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाने वाला है. इस बीच मेकर्स गानों को रिलीज कर फैंस का उत्साह और बेकरारी बढ़ा रहे हैं. लेकिन फिल्म के लेटेस्ट गाने Yentamma ने साउथ के फैंस को नाराज कर दिया है. कारण है कि गाने में वेष्टि (Veshti) के साथ किया गया डांस स्टेप.
प्रत्युषा के हादसे के बाद सबकुछ बदल गया, मेरा करियर बर्बाद हो चुका है- राहुल राज सिंह
दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस वजह से राहुल तीन महीने तक जेल में भी रहे. आज भी राहुल प्रत्युषा केस में अपनी पेशी देने जाते रहते हैं. इस पूरे प्रकरण में राहुल का करियर पूरी तरह डूब गया. अब एक लंबे समय के बाद राहुल अपनी वापसी कर रहे हैं. वे जल्द ही अंकित तिवारी के म्यूजिक एल्बम 'बेपरवाह 2' में नजर आएंगे. राहुल ने हमसे अपने प्रोजेक्ट और प्रत्युषा मामले को लेकर दिल खोलकर बातचीत की है.