फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार से जनता को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार है. करण जौहर 7 साल बाद इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा 40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. पर आजकल फैमिली के साथ लंदन घूम रही हैं.
तीन शादियां, 37 साल छोटी सिंगर संग रोमांस, जब विवादों में आए भजन सम्राट अनूप जलोटा
जसलीन मथारू का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने बिग बॉस 12 में अपनी दोगुनी उम्र के भजन गायक के साथ एंट्री ली. शो में दोनों ने ये कहकर हिस्सा लिया कि वो एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. पर शो से बाहर निकलते ही इन्होंने अपने रिश्ते का वो सच बताया, जिसने सबको शॉक कर दिया.
RRKPK: रणवीर-आलिया की लव स्टोरी को मिली रणबीर-श्रद्धा की फिल्म से बेहतर बुकिंग, पहले दिन ही कर सकती है बड़ा कमाल!
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत थोड़ी धीमी रफ्तार से हुई. मगर दो दिन में बढ़ी रफ्तार से फिल्म अब पहले दिन सॉलिड कमाई करने के लिए तैयार नजर आ रही है. आइए बताते हैं इसका ओपनिंग कलेक्शन कितना हो सकता है.
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: पारिवारिक लव स्टोरी में मॉडर्न तड़का, रणवीर-आलिया की केमिस्ट्री का चला जादू
एक लंबे समय के बाद करण जौहर बतौर निर्देशक लेकर आए हैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी. जिसमें उन्होंने अपने ट्रेडमार्क पंजाबी अन्दाज वाली फिल्म में बंगाली तड़का डालते हुए एक पारिवारिक लव स्टोरी बनाई है. रणवीर सिंह और आलिया दूसरी बार साथ में आये हैं और दोनों की केमिस्ट्री फिल्म की जान है. पढ़ें रिव्यू.
दूसरी शादी के बाद पति से नाराज एक्ट्रेस, बनाया मुंह, बोलीं- हमेशा का इनका...
40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. पर आजकल फैमिली के साथ लंदन घूम रही हैं.
37 साल की एक्ट्रेस हुई बॉडी शेम, ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी उन टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर दर्शकों के बीच पहचान बनाई है.