फिल्म रैप में जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में गुरुवार को क्या खास हुआ. कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर नया और बड़ा अपडेट सामने आया है. राजू के पीआरओ गरवित नारंग के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फैंस से मांफी मांगी है. ये माफीनामा आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से शेयर किया गया. पंजाबी सिनेमा से भी दुखद खबर सुनने को मिली. लोकप्रिय पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया है.
कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत थोड़ी खराब हुई है. कॉमेडियन के पीआरओ गरवित नारंग के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है. तेज बुखार के कारण डॉक्टर्स ने यह कदम उठाया है. हालांकि, राजू श्रीवास्तव होश में हैं. वह पहले से ज्यादा अपने बॉडी मूवमेंट कर रहे हैं.
आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से एक क्लिप शेयर की गई है. ये माफीनामा वीडियो है. क्लिप की शुरुआत Michami Dukkadam शब्द के साथ बने फोल्डिंग हैंड्स इमोजी से होती है. Michami Dukkadam का मतलब है- जो भी बुरा किया गया हो वो बेकार जाए. इसके बाद वीडियो आगे बढ़ता है और एक आवाज सुनने को मिलती है और ब्लैक स्क्रीन पर शब्द लिखे हुए आते हैं. हालांकि ये आमिर की आवाज नहीं है.
Nirvair Singh accident: सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह की मौत
पंजाबी सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय पंजाबी सिंगर निरवैर सिंह (Nirvair Singh) का सड़क हादसे में निधन हो गया है. निरवैर सिंह ऑस्ट्रेलिया में रहते थे. मंगलवार को हुए भयंकर सड़क एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है.
Kishore Kumar के बंगले में विराट कोहली बना रहे रेस्टोरेंट? बेटे अमित ने बताया सच
खबर है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने सिंगर किशोर कुमार के जुहू वाले घर का एक बड़ा हिस्सा किराए पर ले लिया है और तेजी से उसे एक हाई ग्रेड रेस्टोरेंट बनाने में लगे हुए हैं. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, किशोर कुमार के जुहू वाले बंगले में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और यह रेस्टोरेंट लगभग तैयार हो गया है. विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2022 में धूम मचा रहे हैं. बुधवार को हुए मैच में विराट कोहली ने 59 रनों की पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया था.
Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुईं Ankita Lokhande, आंखों से छलके आंसू, बोलीं- वो सब कुछ था
सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) टीवी और बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिन्हें शायद ही फैंस कभी भूला पायेंगे. DID Super Moms के मंच पर एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया जायेगा. डांस शो के अपकमिंग एपिसोड की गेस्ट पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेसेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) होंगी. सुशांत सिंह राजपूत को डेडिकेट परफॉर्मेंस देखने के बाद अकिंता लोखंडे अपने आंसू नहीं रोक सकीं.