scorecardresearch
 

स्कैम 1992 के एक्टर का सुझाव, बताया कोरोना को रोकने के लिए कैसे कारगर है आरोग्यसेतु ऐप

एक्टर प्रतीक गांधी ने भी अपनी तरफ से कोरोना वायरस को रोकने के लिए एक सुझाव दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वे किसी भी पार्टी को टारगेट या क्रिटिसाइज नहीं कर रहे हैं बस एक सुझाव दे रहे हैं जिससे देश में कोरोना से बिगड़ते हालात पर नियंत्रण पाया जा सके.

Advertisement
X
प्रतीक गांधी
प्रतीक गांधी

हंसल मेहता की फिल्म स्कैम 1992 से चर्चा में आए एक्टर प्रतीक गांधी भी कोरोना काल में देश के बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित हैं. देशभर के गांव और शहरों में कोरोना का टांडव देखने को मिल रहा है. हालात संभाले नहीं संभल रहे हैं. ऐसे में देशवासी एकजुट होकर लोगों की मदद को आगे आए हैं. कई सारे बॉलीवुड स्टार्स और बड़ी पर्सनालिटीज लोगों की मदद कर रही हैं. अब एक्टर प्रतीक गांधी ने भी अपनी तरफ से कोरोना वायरस को रोकने के लिए एक सुझाव दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वे किसी भी पार्टी को टारगेट या क्रिटिसाइज नहीं कर रहे हैं बस एक सुझाव दे रहे हैं जिससे देश में कोरोना से बिगड़ते हालात पर नियंत्रण पाया जा सके.

क्या सुझाव दिया एक्टर ने-

एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- क्या ये पॉसिबिल नहीं हो सकता है कि आरोग्यसेतु ऐप पर एक डैशबोर्ड के जरिए इस बात की अपडेट्स मिल सके कि किस शहर में हॉस्पिटल बेड्स और मैडिसिन की अवेलेबिलिटी कितनी है. इस तरह से आरोग्यसेतु ऐप को और भी फायदेमंद बनाया जा सकता है. मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा. बस एक समस्या का समाधान बता रहा हूं. एक्टर द्वारा ट्वीट करने के बाद ही उन्हें कई सारे रिस्पॉन्स मिलने लगे. कुछ लोग जहां उनसे सेहमत नजर आए वहीं कुछ अपने अपना-अपना तर्क रखते नजर आए.

 

राधे बनी सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, IMDb पर इतनी है रेटिंग

वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे प्रतीक- 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतीक गांधी इस साल की शुरुआत से ही काफी बिजी हैं और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. चूंकि कोरोना वायरस की वजह से कई सारे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग रुकी हुई है तो इस समय में प्रतीक गांधी अपने फ्यूचर प्लान्स पर विचार-विमर्श कर रहे. साथ ही अपने घर पर फैमिली संग भी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.  

Advertisement

कॉलेज के मनचले लेक्चरर ने भेजे अभद्र मैसेज तो साउथ की इस सिंगर ने लगा दी क्लास

प्रतीक गांधी की जनता से अपील

प्रतीक ने इससे पहले लोगों से अपील की थी कि वे घर के अंदर रहें और जब बहुत जरूरत पड़े तभी वे बाहर निकलें. कोरोना वायरस का जो खौफ पहली लहर के खत्म होते ही जा चुका था अब वो दूसरी लहर के साथ वापस आया है और इस बार इसका प्रभाव और भी भयंकर है. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे स्टार्स फैंस की मदद को आगे आए हैं. हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने भी कोविड केयर सेंटर बनाने का ऐलान किया.

 

Advertisement
Advertisement