
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' फिल्म फैन्स में तगड़ा माहौल बना रही है. फर्स्ट लुक से ही ये फिल्म सिनेमा लवर्स को बहुत अट्रेक्ट कर रही है. कुछ समय पहले जब फिल्म में अश्वत्थामा का रोल कर रहे अमिताभ बच्चन का लुक रिवील किया गया तो जनता की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ी हुई नजर आई.
600 करोड़ के बजट वाली फिल्म बताई जा रही 'कल्कि 2898 AD'को दर्शकों में हाइप करने के लिए मेकर्स कोई कमी बाकी नहीं छोड़ना चाहते. इसी लिए फिल्म से एक-एक करके बेहतरीन प्रॉपर्टीज रिवील की जा रही हैं. प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन के बाद अब 'कल्कि 2898 AD' से एक खास चीज रिवील गई. ये फिल्म का कोई एक्टर नहीं, बल्कि एक कार है. फिल्म में प्रभास सिर्फ ये कार ड्राइव ही नहीं कर रहे, बल्कि इससे तूफानी एक्शन भी परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस कार का अपना एक अलग नाम है और इसे कहते हैं- बुज्जी.

रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म में प्रभास का किरदार एक सुपरहीरो है और ये बुज्जी उन्हें और भी ज्यादा पावरफुल बनाती है. इंडिया में सुपरहीरो फिल्में पहले भी बनती रही हैं, मगर ये पहली बार है जब कोई इंडियन हीरो बैटमैन की आइकॉनिक कार बैट-मोबील जैसी अनोखी कार में दिखेगा.
बुज्जी के लॉन्च ने बनाया बनाया माहौल
बुधवार को 'कल्कि 2898 AD'के मेकर्स ने हैदराबाद में हुए एक शानदार इवेंट में बुज्जी का लुक रिवील किया. ये अपनी तरह का अनोखा इवेंट था जिसमें फिल्म के किसी एक्टर नहीं, बल्कि एक मशीन का लुक रिवील किया गया. प्रभास ने 'कल्कि 2898 AD'से अपने कॉस्टयूम और लुक के साथ बुज्जी में बैठकर एंट्री ली. उनकी एंट्री और ये स्पेशल कार देखकर लोगों को हॉलीवुड सुपरहीरो बैटमैन की याद आ गई.
बुज्जी येलो और सिल्वर कलर की एक कार है जिसे खास 'कल्कि 2898 AD' के लिए डिजाईन किया गया है. मगर ये सिर्फ एक कार नहीं है, बल्कि एक तरह का AI ब्रेन है. मेकर्स ने बुज्जी के लुक वाला जो टीजर लॉन्च किया, उसमें प्रभास के किरदार भैरव को, एक तबाह हो चुकी दुनिया में बुज्जी का सिर्फ ये ब्रेन ही मलबे में मिलता है. भैरव की स्टोरी लाइन बताती है कि वो एक तगड़ा इंजिनियर है. वो बुज्जी को उठा लाता है और उसकी बॉडी खुद डिजाईन करके तैयार करता है.
7 करोड़ में बनी है बुज्जी
'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने 2022 में महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन, आनंद महिंद्रा से अपनी फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर हेल्प मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि अपनी साइंस-फिक्शन फिल्म में दिखाए गए संसार के लिए उनकी टीम कुछ यूनीक और आज की तकनीक से कहीं आगे की गाड़ियां डिजाईन कर रही है.
नाग ने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा था, 'मैं आपकी बहुत प्रशंसा करता हूं सर... हमारे पास इंडिया के टैलेंटेड इंजिनियर्स और डिजाईनर्स की एक पूरी टीम है. लेकिन प्रोजेक्ट का स्केल ऐसा है कि हमें मदद की जरूरत है. ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश पहले कभी नहीं हुई. ये एक सम्मान की बात होगी अगर आप फ्यूचर की इंजिनियरिंग में हमारी मदद कर सकें.' इसके बाद महिंद्रा ग्रुप ने फिल्म की टीम के साथ हाथ मिलाया और बुज्जी समेत कई दूसरी फ्यूचर टेक वाली गाड़ियां बनाने में मदद की.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिर्फ बुज्जी को तैयार करने में ही 7 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 250 किलो की इस कार का डिजाईन किसी रेसिंग कार की तरह है और फिल्म के सीन्स में ये उड़ती हुई भी नजर आ रही है. मेकर्स ने कुछ दिन पहले बुज्जी की मेकिंग का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था, जिसमें बुज्जी पर काम करने वाली टीम के लोग दिख रहे थे. इनमें Haisu Wang का भी नाम है जो हॉलीवुड में 'द बैटमैन', 'अवेंजर्स: एंडगेम' और 'अवतार 2' जैसे प्रोजेक्ट्स पर बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. इस लिस्ट में एक नाम प्रोडक्शन डिजाईनर Oana Miller का भी है जो हॉलीवुड की 'आई, रोबोट' और 'टोटल रिकॉल' जैसी आइकॉनिक फिल्मों पर काम कर चुकी हैं.
कहां से आया नाम? कौन है 'बुज्जी' की आवाज
'कल्कि 2898 AD' में बुज्जी की आवाज, नेशनल अवॉर्ड विनिंग साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने दी है. प्रभास की सुपरकार के नाम की बात करें तो, इसके पीछे भी एक किस्सा है जो प्रभास फैन्स के लिए बहुत खास है. 'बुज्जी' नाम असल में प्रभास की एक यादगार फिल्म का कॉलबैक है. 2008 में प्रभास की एक तेलुगू फिल्म 'बुज्जीगडू' बड़ी हिट बनी थी. फिल्म में उनके किरदार का नाम बुज्जी था.
बुज्जी शब्द का अपने आप में कोई पक्का अर्थ नहीं होता, बल्कि इसका सेन्स काफी हद तक क्यूटनेस वाला है. इंग्लिश का 'क्यूटी' शब्द लगभग बुज्जी की जगह इस्तेमाल हो सकता है. तेलुगू और तमिल में लोग इसे प्यारे बच्चों को पुकारने के लिए यूज करते हैं, कई बार ये उनका नाम भी पड़ जाता है. जैसे उत्तर भारत में बहुत से लोग अपने बच्चों को निक्कू-नोनू या छुटकी बुलाने लगते हैं.
प्रभास को साउथ में 'डार्लिंग' स्टार भी बुलाया जाता है, ये नाम 'बुज्जीगडू' फिल्म के बाद ही पॉपुलर हुआ. कुछ साल पहले प्रभास ने एक इवेंट में बताया था कि 'बुज्जीगडू' के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ बहुत कूल आदमी हैं. इसीलिए वो फिल्म के सेट पर जगन्नाथ को अक्सर 'डार्लिंग' बुलाते थे. प्रभास ने बताया कि वो इस वर्ड को इतना यूज करते हैं कि फिर लोग उनके नाम के साथ ही इसे रिलेट करने लगे. प्रभास का खुद का स्वभाव इतना प्यारा है कि उनके साथी ही उन्हें 'डार्लिंग' बुलाने लगे. यानी उनके 'डार्लिंग' स्टार बनने का सिलसिला 'बुज्जीगडू' से शुरू हुआ और इसीलिए 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास के साथ क्यूट सी शैतानियां कर रहे AI ब्रेन का नाम बुज्जी रखा गया है.
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और बुज्जी मिलकर क्या धमाका करने वाले हैं इसकी सिर्फ एक झलक जो फिल्म के प्रोमोज में मिल रही है, वो बहुत एक्साइटिंग है. फिल्म में इन दोनों ने कैसा धमाल मचाया होगा, ये देखना बहुत मजेदार होने वाला है. 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और इंग्लिश में रिलीज होगी. प्रभास के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, नानी और दुलकर सलमान जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.