scorecardresearch
 

Film Wrap: पति ने रचाई दूसरी शादी, तलाक के बाद भी नहीं टूटा नाता, 13 साल बाद दोबारा पिता बनेगा एक्टर

संडे के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई मजेदार खबरें सामने आई हैं. एक्टर आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी ने अपने पति की दूसरी शादी पर रिएक्ट किया है. वहीं टीवी एक्टर नकुल मेहता का अपनी पत्नी संग फोटोशूट वायरल हुआ जिसमें वो उनका बेबी बंप थामे नजर आए.

Advertisement
X
नकुल मेहता, पीलू विद्यार्थी (Photo: Instagram @nakuulmehta, piloovidyarthi)
नकुल मेहता, पीलू विद्यार्थी (Photo: Instagram @nakuulmehta, piloovidyarthi)

संडे के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई मजेदार खबरें सामने आई हैं. एक्टर आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी ने अपने पति की दूसरी शादी पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने 57 साल की उम्र में अचानक शादी करके सभी को हैरान किया था. पीलू विद्यार्थी आज भी अपने पति का सरनेम अपने नाम के आगे लगाती हैं. वहीं टीवी एक्टर नकुल मेहता का अपनी पत्नी संग फोटोशूट वायरल हुआ जिसमें वो उनका बेबी बंप थामे नजर आए.

करोड़पति बिजनेसवुमन बनी एक्ट्रेस, 400 करोड़ पहुंचा मुनाफा, बोली- टारगेट 1200 करोड़...

कृति सेनन के स्किनकेयर ब्रैंड ने हर तरफ धूम मचा दी है. उनके बिजनेस को सिर्फ दो सालों में 400 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इसपर रिएक्टर करते हुए कृति ने कहा है कि उनका अगला टारगेट अब 1200 करोड़ रुपये पार करना है.

पूरी टीम के सामने शूट होता है इंटीमेट सीन, हुई शर्मिंदगी? तमन्ना बोलीं- लोगों की नजर गंदी...

तमन्ना भाटिया ने अपने इंटरव्यू में इंटीमेट सीन शूट होने का प्रोसेस समझाया है. उन्होंने कहा कि इंटीमेट सीन्स पूरी टीम के सामने शूट होते हैं. ये एक डांस कोरियोग्राफी जैसा होता है.

विराट के प्यार में दीवानी थीं तमन्ना? एक फोटो ने मचाई थी हलचल, पहली बार खुला राज

तमन्ना ने क्रिकेटर विराट कोहली संग अपने अफेयर की चर्चा पर पहली बार बात की. एक्ट्रेस ने उस फोटो पर भी सफाई दी जो एक समय काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

राघव संग परिणीति ने याद की फर्स्ट डेट, Google की थी उम्र, हाइट और मैरिटल स्टेटस

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा संग कपिल शर्मा शो पर अपनी लव स्टोरी शेयर की. दोनों ने बताया कि जब राघव परिणीति से पहली बार मिले थे तब एक्ट्रेस ने उनके बारे में सबसे पहले गूगल किया था.

सूजी आंखें-चेहरे पर थकान, दूसरी बार मां बनकर उड़ी एक्ट्रेस की रातों की नींद, बोली- हम...

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने दूसरी बार मां बनने के बाद अपने एक्सपीरियंस को फैंस संग शेयर किया. उन्होंने बताया कि बेटे की देखभाल करने में उनकी रातों की नींद उड़ गई है. पूजा की आंखें सूजी भी दिख रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement