
मशहूर सिंगर केएस चित्रा को सोशल मीडिया यूजर्स से काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी है. उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा और लोगों से 22 जनवरी को दीया जलाने की अपील की. जिसके बदले उन्हें ताने सुनने पड़ गए.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन होना है. पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. श्री राम धुन में हर कोई मग्न है. इस ऐतिहासिक पल के इंतजार में सिंगर चित्रा भी हैं. केएस चित्रा को साउथ की कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. एक वीडियो में उन्होंने भारत की जनता से रिक्वेस्ट किया कि सभी लोग राम का जाप करें.
राम नाम जाप करने की अपील
उन्होंने कहा- 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रतिष्ठा समारोह होगा तो सभी को दोपहर 12:20 बजे राम मंत्र 'श्री राम, जया राम, जय जय राम' का जाप करना चाहिए. इसी तरह हर किसी को घर में पांच बत्ती वाला दीपक भी जलाना चाहिए. प्रार्थना है कि ईश्वर की कृपा सभी पर बनी रहे. लोक समस्त सुखिनो भवन्तु।
विवाद में फंसी चित्रा
चित्रा की अपील पर भक्तों ने जहां पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया, वहीं कुछ सेलिब्रिटीज को ये रास नहीं आया. सिंगर सूरज संतोष ने अपने इंस्टाग्राम पर चित्रा की अपील को शेयर किया और लिखा- हाइलाइट करने लायक उन लोगों की मासूमियत है जो कहते हैं, "लोक समस्त सुखिनो भवन्तु". वो आसानी से इतिहास को भूल जाते हैं, इस तथ्य को किनारे रख देते हैं कि मंदिर एक मस्जिद को ध्वस्त करके बनाया गया था. एक-एक करके कितनी मूर्तियां टूटेंगी? और कितने केएस चित्रा अपना असली रंग दिखाएंगे? दया आती है.
वहीं राइटर इंदू मेनन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- लोगों के खून, उनके पलायन और उनके दर्द का कितना भी राग अलाप लो, कोई राम और विष्णु आने वाले नहीं हैं. चाहे आप 5 लाख दीपक भी जला लें, आपका मन प्रकाश से भरने वाला नहीं है. आवाज के कारण ही दुनिया को विश्वास हो गया कि यह बुलबुल है, लेकिन यह साबित हो गया कि आप वास्तव में 'नकली बुलबुल' हैं.

चित्रा को करें माफ
हालांकि सिंगर जी वेणुगोपाल चित्रा के सपोर्ट में आए और लोगों से उन्हें माफ कर देने के लिए कहा. वो बोले- ये सब उस व्यक्ति के लिए बहुत परेशान करने वाली बात है, जो आज तक किसी भी तरह के विवाद में शामिल नहीं हुआ हो. अगर मतभेद हो तो क्या हम उसे एक बार भी माफ नहीं कर सकते, जिसने हमारे लिए इतने सारे गाने गाए हैं?
बता दें, केएस चित्रा को 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं. सालों पुराने अपने करियर में उन्हें 6 स्टेट्स से 36 फिल्म अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. चित्रा को पद्म भूषण सम्मान भी मिल चुका है. उन्होंने 25 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं.