25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' पर बवाल मचा है. शिवाजी महाराज के नाम पर गुंडागर्दी देखी जा रही है. एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने जबरन मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' का शो बंद कराने की कोशिश की है.
'हर हर महादेव' का विरोध
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों ने फिल्म देखने वाले एक शख्स की पिटाई भी की. शख्स ने इस आंदोलन का विरोध किया था. ये पूरा वाकया थाने के मल्टीप्लेक्स में हुआ. एनसीपी नेता और उनके समर्थकों का आरोप है कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ा इतिहास गलत दिखाया गया है.
अक्षय कुमार की फिल्म के खिलाफ भी उठी आवाज
दूसरी तरफ, रविवार को शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने ऐलान किया कि वे सिनेमाई आजादी (सिनेमैटिक लिबर्टी) की आड़ में शिवाजी महाराज के इतिहास को लेकर किसी भी तरह का गलत चित्रण बर्दाश्त नहीं करेंगे. संभाजीराजे छत्रपति ने फिल्म 'हर हर महादेव' के साथ अपकमिंग मराठी मूवी 'वेदत मराठे वीर दौदाले सात' का भी विरोध किया है. फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौदाले सात' में अक्षय कुमार शिवाजी महाराज का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे.
फिल्म 'हर हर महादेव' की हो रही तारीफ
बात करें फिल्म 'हर हर महादेव' की तो, रिलीज से पहले ही इसे लेकर काफी हाइप बना हुआ था. किसे पता था फिल्म रिलीज के बाद इस तरह के विवाद का सामना करेगी. 'हर हर महादेव' एपिक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा है. इसे अभिजीत देशपांडे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं सुबोध भावे, शरद केलकर, अमृता खानविलर. सुबोध भावे ने छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले किया है और शरद केलकर मूवी में बाजी प्रभु देशपांडे बने हैं.
'हर हर महादेव' कहानी है बाजी प्रभु देशपांडे की. जो शिवाजी महाराज के सेनापति थे. उन्होंने 300 सैनिकों की सेना के साथ 12 हजार बीजापुरी सैनिकों से युद्ध लड़ा था. 'हर हर महादेव' को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी कहानी ही नहीं स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म का इमोशनल पक्ष काफी स्ट्रॉन्ग है. सिनेमेटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट्स, राइटिंग को सराहा गया है.
इस मूवी को हिंदी ,तमिल, तेलुगू, कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है.