मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को हाल ही में उनकी वेब फिल्म 'फर्स्ट कॉपी' में देखा गया था. अब जल्द ही वो अपनी रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'द सोसायटी' है. हाल ही में इस शो का टीजर भी जारी हुआ था, अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.
बता दें कि मुनव्वर के इस शो में कुल 25 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे. इनके जरिए मुनव्वर समाज का सच दिखाएंगे. इस शो के ट्रेलर से साफ हो गया है कि चेहरे पर मुखौटे लगाकर घूमने वाली इस दुनिया में दिखावा और बनावटीपन देखने को नहीं मिलेगा.
यहां देखिए नए शो का ट्रेलर
एक मिनट के जारी इस 'द सोसायटी' के ट्रेलर में शो के होस्ट मुनव्वर कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'ये मेरी सोसायटी है और यहां का मैं मास्टर हूं. समाज कई हिस्सों में बंटा हुआ है, वैसे ही मेरी सोसायटी तीन हिस्सों में बंटी हुई है. रॉयल्स, रेगुलर्स और रैग्स. वहीं शो में इमोशंस, फाइट, खूशी और टेंशन सभी कुछ देखने को मिल रहा है. यानी देखा जाए तो पूरा शो काफी एंटरटेनर साबित होगा. 25 खिलाड़ियों के पास कुल 200 घंटे होंगे.
कहां और कब देखा जा सकेगा ये शो?
जानकारी के लिए बता दें कि ये रियलिटी शो टीवी पर नहीं देखा जा सकेगा. पूरा शो ओटीटी पर रिलीज होगा. जियो हॉटस्टार ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रेलर जारी किया है. इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होने वाली है.
मुनव्वर एक साथ कर रहे दो शो
बता दें कि द सोसायटी के अलावा मुनव्वर फारूकी कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में भी बतौर होस्ट नजर आएंगे. उनके साथ इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी नजर आएंगी. ये शो लाफ्टर शेफ 2 की जगह लेगा. इस शो में टीवी दुनिया की कई फेमस जोड़ियां देखने को मिलेगी. ये शो 2 अगस्त से वीकेंड पर रात 9.30 बजे से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा.