scorecardresearch
 

खेतो में रोमांस करते दिखे Manoj Tiwari-Bhagyashree, वीडियो वायरल

वहीं अगर दोनों स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक ओर जहां भाग्यश्री एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. वहीं मनोज तिवारी लंबे ब्रेक के बाद 'धरती पुत्र' नामक वेब सीरीज से भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचाने को तैयार हैं. 

Advertisement
X
भाग्य श्री, मनोज तिवारी
भाग्य श्री, मनोज तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोज तिवारी-भाग्य श्री का अनदेखा वीडियो
  • वायरल हुआ भोजपुरी सॉन्ग

सोशल मीडिया के दौर में कब, क्या और कैसे वायरल होगा. इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. ठीक उसी तरह जैसे कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और भाग्यश्री (Bhagyashree) का एक वीडियो इधर-उधर घूमता दिखाई दे रहा है. वीडियो में मनोज तिवारी, भाग्यश्री संग रोमांस करते दिख रहे हैं. हां... हां... आपने कुछ गलत नहीं पढ़ा है. अब बिना देरी किये जल्दी से दोनों स्टार्स का रोमांटिक वीडियो देख लेते हैं. 

भाग्य श्री-मनोज तिवारी का रोमांस 
एक समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में मनोज तिवारी और भाग्यश्री की फिल्मों और गानों का बोलबाला था. दोनों ही सेलेब्स कई बडे़ प्रोजेक्ट्स में साथ में काम कर चुके हैं. आज से 8 साल पहले भाग्यश्री और मनोज तिवारी की जोड़ी गोरिया चांद के (Goriya Chand Ke Anjoriya) गाने में नजर आ चुकी है. म्यूजिक वीडियो में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. 

भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं होती है चमचागिरी, बोलीं रानी चटर्जी

2013 में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 20,367,679 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में भाग्य श्री लहंगे-चुनरी में मनोज तिवारी के सामने शरमाते हुए दिख रही हैं. हरे-भरे के खेतों के बीच भाग्यश्री और मनोज तिवारी रोमांटिक अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो से इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि इन्होंने वक्त के साथ कितनी तरक्की कर ली है. 

Advertisement

Sapna Chaudhary के डांस को टक्कर देने स्टेज पर पहुंची छोटी बच्ची, देखें फिर क्या हुआ

गोरिया चांद के भोजपुरी सिनेमा का पॉपुलर सॉन्ग है, जिसमें मनोज तिवारी ने एक्ट करने के साथ-साथ उसे गाया भी है. गाने के लिये लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक लाल सिन्हा ने दिया है. वहीं अगर दोनों स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक ओर जहां भाग्यश्री एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. वहीं मनोज तिवारी लंबे ब्रेक के बाद 'धरती पुत्र' नामक वेब सीरीज से भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचाने को तैयार हैं. 

आपको भाग्य श्री और मनोज तिवारी का गाना कैसा लगा. कमेंट में बता सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement