scorecardresearch
 

Film Wrap: न्यायिक हिरासत में KRK, संस्कारी बनी उर्फी जावेद

बॉलीवुड से लेकर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय देने वाले कमाल राशिद खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उन्हें 14 दिन के जेल भेज दिया गया है. वहीं अतरंगी कपड़ों में दिखने वाली उर्फी आजकल संस्कारी कपड़ों में दिख रही हैं. फिल्म रैप में मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या उथल-पुथल रही.

Advertisement
X
कमाल आर खान, उर्फी जावेद
कमाल आर खान, उर्फी जावेद

फिल्म रैप में मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या उथल-पुथल रही, चलिए आपको बताते हैं. बॉलीवुड से लेकर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय देने वाले कमाल राशिद खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उन्हें 14 दिन के जेल भेज दिया गया है.आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किए. वहीं अतरंगी कपड़ों में दिखने वाली उर्फी आजकल संस्कारी कपड़ों में दिख रही हैं.

Munawar Faruqui Controversy: विवादों और शोज कैंसिल होने से परेशान मुनव्वर, बोले- 'मन किया खुद को खत्म कर लूं'
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जिंदगी में मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में दिल्ली में उनका एक और शो कैंसिल कर दिया गया. सांप्रदायिक सौहार्द्र पर असर पड़ने का हवाला देते हुए उनके कॉमेडी शो को पर्मिशन नहीं दी गई थी. मुनव्वर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इन सब घटनाओं से वो कितने परेशान हैं. उनके शोज को कैंसिल करने और उन्हे काम ना करने देने से कई बार मुनव्वर को आत्महत्या करने का मन भी हुआ. 

सलवार सूट में Uorfi Javed का 'संस्कारी' वीडियो! भजन सुनकर हेटर्स भी करने लगे तारीफ
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को ग्लैमर का तड़का लगाते हुए तो आपन खूब देखा होगा. मगर क्या आपने उर्फी जावेद का सिंगिंग टैलेंट देखा है? नहीं ना. हमने भी ग्लैमर गर्ल का ये टैलेंट नहीं देखा था. शायद किसी को ये बात मालूम नहीं थी. अपने नए हुनर से वाकिफ कराते हुए उर्फी ने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

Advertisement

Aditya Roy Kapur को डेट कर रहीं Kriti Sanon? करण जौहर बोले- दोनों को कॉर्नर में कोजी होते देखा था
लगता है एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच हॉट टॉपिक बने हुए हैं. तभी तो कभी अनन्या पांडे का नाम आदित्य संग जोड़ा जाता है तो कभी कृति सेनन का. कॉफी विद करण में अनन्या ने तो आदित्य को अपना दोस्त बता दिया, अब कृति सेनन ने भी चुप्पी तोड़ दी है.

14 दिन जेल में रहेंगे KRK, एक विवादित ट्वीट ने बढ़ा दी मुश्किल
एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. विवादित ट्वीट करना केआरके पर भारी पड़ गया है. केआरके को मंगलवार सुबह मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आ गया है. 

Bharti Singh shocking video: मगरमच्छ को भुनता देख, भारती के उड़े होश, देखकर भागीं
कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन करती आई हैं. सही वक्त पर सही पंच मारकर भारती सिंह समा बांध देती हैं. ऑडियन्स भी इनके वीडियोज देखना पसंद करते हैं. भारती सिंह का खुद का यूट्यूब पर चैनल है, जिसका नाम 'लाइफ ऑफ लिंबाचियाज' है. इनके 1.86 मिलियन सब्स्क्राइबर्स भी हैं. इस चैनल पर भारती सिंह अपनी पर्सनल लाइफ अपडेट और बेटे गोला के कई मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement