भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने हमेशा यू-ट्यूब सर्च में बने रहते हैं. यही कारण है कि उनके गाने देखते ही देखते 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर जाते हैं. उनका ये भोजपुरी गाना इन दिनों छाया हुआ है. गाने का टाइटल है 'ललकी ओढनिया' (Lalki Odhaniya).
खेसारी लाल यादव का ये गाना यू-ट्यूब पर तहलका मचाए हुए है. कई मंचों पर गाए गए इस भोजपुरी गाने के वीडियो पर 20 करोड़ से से ज्यादा व्यूज हैं. इस गाने के वीडियो को खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है.
इस गाने में चांदनी सिंह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि, हर वीडियो में डांस से धमाल मचाने वाले खेसारी लाल यादव इस गाने में एक गायक की भूमिका में हैं. साल 2019 में आदिशक्ति फिल्म्स के बैनर तले आए इस भोजपुरी गाने को प्यारेलाल कवि जी, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है.
इस गाने (Bhojpuri Song) के म्यूजिक को शंकर सिंह ने तैयार किया है. ये भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के सबसे हिट गानों में से एक है. सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम है.
देखें वायरल हो रहा खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना....