फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पहले ही दिन से फिल्म 'जवान' ने धांसू कमाई शुरू की और अब तक तीन दिन में ऐसा कलेक्शन कर चुकी है जो ऐतिहासिक है. इसके अलावा हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रोमांस कर रहे जीशान अयूब हमसे शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हैं.
जाने जान से फुकरे 3 तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के टीजर और ट्रेलर
बॉलीवुड के कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इसमें पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3', शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' और करीना कपूर और विजय वर्मा की फिल्म 'जाने जान' शामिल है. इस हफ्ते कुछ कमाल की दिलचस्प फिल्मों के ट्रेलर और टीजर रिलीज हुए हैं. आइए आपको बताते हैं.
'जवान' शनिवार को लाई बॉक्स ऑफिस पर तूफान, तोड़ा पठान-गदर 2 का रिकॉर्ड, 3 दिन में कमा डाले 350 करोड़
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई कहानी लिख रही है. पहले ही दिन से फिल्म ने धांसू कमाई शुरू की और अब तक तीन दिन में ऐसा कलेक्शन कर चुकी है जो ऐतिहासिक है. इसकी कमाई ने पठान-गदर 2 के रिकॉर्ड बड़े अंतर से तोड़ दिए हैं.
Gagan Dev Riar: तेलगी के किरदार के लिए बढ़ाया 19 किलो, आइसक्रीम, रसगुल्ला खाकर गुजारे दो साल
Gagan Dev Riar Interview: तेलगी के किरदार से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले गगन देव रियार को अपने किरदार के लिए एक खास ट्रांसफोर्मेशन से गुजरना पड़ा था. गगन ने तीन महीने में 18 किलो वजन बढ़ाया था.
जीशान अयूब के लिए मुश्किल था नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रोमांस करना, बताया कैसे पूरा हुआ सीन
हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रोमांस कर रहे जीशान अयूब हमसे शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हैं. उन्होंने बताया कि नवाज को रोमांस करना उनके लिए कितना चैलेंजिंग व सरल रहा है.
'जवान' के क्रेज में डूबे पड़ोसी देश... बांग्लादेश-श्रीलंका में हाउसफुल, नेपाल में शानदार ओपनिंग!
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. लेकिन शाहरुख का क्रेज भारत के पड़ोसी देशों में भी इतना तगड़ा है, कि उनकी फिल्म बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है. बांग्लादेश में तो 'जवान' की ऐसी डिमांड है कि एक मल्टीप्लेक्स की वेबसाइट ही क्रैश हो गई.