scorecardresearch
 

रॉयल परिवार की बहू मेगन मार्कल पर सिमी ने फिर साधा निशाना, कहा- घर तोड़ने वालों की इज्जत नहीं करती

सिमी ने एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें मेगन की एक दोस्त का इंटरव्यू हैं. आर्टिकल में मेगन की दोस्त ने बताया है कि एक्ट्रेस हमेशा रॉयल परिवार से प्रभावित रहती थीं.

Advertisement
X
सिमी ग्रेवाल
सिमी ग्रेवाल

रॉयल फैमिली के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के 90 मिनट के इंटरव्यू पर सिमी ग्रेवाल के ट्वीट के बाद काफी बहसबाजी हुई. सिमी ने मेगन मार्कल के ईवल शब्द का इस्तेमाल किया जिसे बाद में उन्होंने वापस भी ले लिया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद ओपरा विनफ्रे के इंटरव्यू पर सिमी का एक और ट्वीट आ गया है जिसमें उन्होंने मेगन मार्कल को होम ब्रेकर यानि घर तोड़ने वाली महिला कहा है.

सिमी ने एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें मेगन की एक दोस्त का इंटरव्यू हैं. आर्टिकल में मेगन की दोस्त ने बताया है कि एक्ट्रेस हमेशा रॉयल परिवार से प्रभावित रहती थीं. इस आर्टिकल को शेयर करते हुए सिमी ने लिखा, "यूं तो बहुत से तथ्य हैं... शुरुआत करने के लिए आप इसे पढ़िए... क्योंकि मैं उन औरतों की इज्जत नहीं करती जो दूसरों के घर तोड़ती हैं. परिवार और शादियों में सालों लग जाते हैं भरोसा कायम करने में."

सोमवार को किए ट्वीट में सिमी ने लिखा, "मुझे मेगन के कहे एक शब्द पर भी यकीन नहीं है. एक शब्द पर भी नहीं. वह खुद को पीड़ित दिखाने के लिए झूठ बोल रही हैं. वह सहानभूति प्राप्त करने के लिए रंगभेद का कार्ड खेल रही हैं. ईवल." हालांकि रॉयल परिवार को घेरे जाने के लिए जब ट्विटर यूजर्स ने उल्टा सिमी की ही क्लास लगा दी तो उन्होंने अपने ट्वीट से ईवल शब्द वापस ले लिया.

Advertisement

फैन्स बोले जल रही हैं सिमी ग्रेवाल

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कर्ज फेम एक्ट्रेस का मजाक बनाते हुए कहा कि वह दरअसल मेगन की रॉयल लाइफ से जल रही हैं. मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब सिमी ने रॉयल फैमिली के प्रति अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त किए हैं. इससे पहले जब प्रिंस हैरी और मेगन ने ने रॉयल परिवार से निकलने की बात कही थी तब सिमी ने ट्वीट किया था कि इतिहास खुद को दोहराता है. ड्यूक ऑफ विंडसर ने अमेरिकी तलाकशुदा वालिस से शादी की.

 

Advertisement
Advertisement