scorecardresearch
 

देसी लुक में Sapna Choudhary का 'देसी डांस', पटियाला सूट पहनकर लगाए जबरदस्त ठुमके

सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस करते हुए अपना शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सपना देसी लुक में ठुमके लगाती हुई देखी जा सकती हैं. फैंस को सपना का स्टाइल काफी पंसद आ रहा है. आप भी देखिए वीडियो...

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस
  • सोशल मीडिया पर छाया सपना के डांस का वीडियो

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के डांस का तो पूरा देश दीवाना है. सपना के ठुमकों पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. अब एक बार फिर सपना ने डांस करते हुए अपना शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी दिलकश अदाएं हर किसी के दिलों को जीत रही हैं. 

सपना ने अपने डांस से बिखेरा जलवा

वीडियो में डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी 'गोरी नाचे...' गाने पर अपने ट्रेडिशनल स्टाइल में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सपना के ठुमके और उनका धमाकेदार डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें कोई दो राय भी नहीं है कि सपना को डांस करते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. सपना और उनका देसी डांस अपने आप में ही काफी खास है. 


Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए.. 


Jersey vs Kabir Singh: क्या है Shahid Kapoor की इन फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन? 

पटियाला सूट में जंच रहीं सपना

वीडियो में सपना पटियाला सूट में काफी जंच रही हैं. प्रिंटेड फ्लोरल शर्ट और पिंक सलवार में सपना का देसी लुक देखने लायक है. सपना ने सूट के साथ दुपट्टा भी कैरी किया, जिसका घूघंट बनाकर वो ओढ़े हुए अपनी दिलकश अदाओं से जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. सूट संग ग्लोइंग मेकअप और चोटी में सपना की खूबसूरती का जवाब नहीं है. 

Advertisement

फैंस लुटा रहे सपना पर प्यार

सपना के डांसिंग वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में डांसिंग डीवा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह क्या डांस फुल देसी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- मस्त डांस मैम. कोई सपना के डांस को अमेजिंग बता रहा है तो कोई ऑसम लिखकर तारीफ कर रहा है. सपना ने देसी लुक में देसी डांस करके फैंस के दिलों को जीत लिया है. 
 

सपना के डांस के बारे में आपका क्या ख्याल है?

 

Advertisement
Advertisement