फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्टर अर्जुन बिजलानी को कोरोना हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया और फैंस को सतर्क रहने के लिए कहा. वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर खान ने राहत की सांस ली है. उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है.
Covid-19 पॉजिटिव पाए गए Arjun Bijlani, फैन्स से बोले- मास्क पहने
अर्जुन बिजलानी ने आगे लिखा कि मुझमें हल्के लक्षण पाए गए हैं. खुद को मैंने एक कमरे में आइसोलेट कर लिया है. खुद की अच्छी तरह देखभाल कर रहा हूं. अपनी प्रार्थना में मुझे जरूर रखिएगा.
Uff... उर्फी जावेद, नई ड्रेस देखकर बोले ट्रोल्स- 'चूहे ने काट दिया या कुत्ते पीछे पड़े?'
वैसे तो कई सारी ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें उनके फैशन सेंस के चलते ट्रोल का सामना करना पड़ा है. मगर उर्फी ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया है. हर दिन एक्ट्रेस का एक अलग ही रूप सामने आता है जिसे देखकर व्यूअर्स उन्हें ट्रोल करने से रोक ही नहीं पाते हैं.
Kareena Kapoor Khan को कोरोना होने के बाद 14 दिन कहां रहे Saif Ali Khan?
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, एक्ट्रेस की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इसकी जानकारी करीना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. इसके साथ ही करीना ने बताया जब वह कोरोनावायरस संक्रमित पाई गईं तो आखिर सैफ अली खान बच्चों को लेकर कहां चले गए थे.
कोरोना नया रूप लेकर घूम रहा है, बचकर रहना, Dharmendra ने फैंस को दी सलाह
धर्मेंद्र ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने फॉर्म हाउस में चिल करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कोरोना को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया है. देशभर में एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है और प्रशासन इसे लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है.
Christmas 2021: कौन है वो स्पेशल शख्स? जिसके लिए Secret Santa बनेंगी 'अंगूरी भाभी'
एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को उनके फैन्स टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के उनके किरदार 'अंगूरी भाभी' नाम से ही जानते हैं. शो में इन्होंने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. शुरुआत में भले ही उन्हें इस किरदार के लिए ट्रोल किया गया हो, लेकिन वक्त के साथ वह पूरी तरह इस किरदार में ढल गईं और खुद को साबित किया.