यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लाफ्टर शेफ का खिताब अपने नाम किया था, अब वो एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं. इंडिया टुडे को मिली एक्सक्लुसिव खबर कहती हैं कि एल्विश वेब सीरीज से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. ये उनके लिए एक बेहद ही नया एक्सपीरियंस होगा.
एक्टर बने एल्विश?
रिपोर्ट्स हैं कि एल्विश यादव अपने इस नए सफर की शुरुआत वेब सीरीज से करने वाले हैं. इतना ही नहीं वो इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग भोपाल में शुरू भी कर चुके हैं. हालांकि इस नए प्रोजेक्ट के बारे में अभी और ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन इस खबर ने फैंस को खूब एक्साइट कर दिया है. उनके चाहने वाले टकटकी लगाए इंतजार में हैं कि कब उनके राव साहब की सीरीज प्लेटफॉर्म पर आएगी और वो देख सकेंगे.
बना चुके हैं अपनी मिनी सीरीज
हालांकि एल्विश के इतिहास को देखा जाए तो एक्टिंग उनके लिए नया नहीं है. वो पहले भी अपने यूट्यूब पेज के लिए वीडियोज बना चुके हैं और उसमें एक्ट कर चुके हैं. एल्विश ने स्कूल वाला प्यार, गुड़गांव, हेलो ब्रदर, देसी किराएदार जैसी कई मिनी वेब सीरीज एक्ट किया है. ये सभी एल्विश के यूट्यूब पेज पर अवेलेबल हैं.
जीते कौन-से दो खिताब?
एल्विश यादव अपनी रोस्ट और कॉमेडी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. वो लाफ्टर शेफ से पहले बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं. हालांकि एल्विश ने बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. लेकिन अपनी पॉपुलैरिटी और सॉलिड प्रेजेंस के दम पर उन्होंने शो में जीत हासिल की. एल्विश पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने रिएलिटी शो को बीच में जॉइन किया और जीत हासिल की.
इसके बाद उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी हाथ आजमाया. उनके गाने राव साहब रोलिंग, यादव ब्रांड 2 जैसे गाने काफी हिट हैं. हाल ही में उन्होंने खाना पकाने वाले कॉमेडी शो 'Laughter Chef' का खिताब भी जीता. अब, मुनव्वर फारूकी जैसे डिजिटल कंटेंट क्रिएटर की तरह, वो भी अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं.