scorecardresearch
 

Film wrap: एल्विश से पुलिस ने की 3 घंटे पूछताछ, क्यों नहीं किया अर्जुन ने फिल्म 'द लेडी किलर' का प्रोमशन?

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
एल्विश यादव
एल्विश यादव

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बीती रात एल्विश से नोएडा पुलिस ने 3 घंटे पूछताछ की. उनसे आज फिर पूछताछ होगी. नोएडा पुलिस आरोपी राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म लेडीकिलर की रिलीज के बाद उसे अधूरे होने की अफवाहों से इंडस्ट्री हैरान है. 

Exclusive: आदिपुरुष लिखने में हुई बड़ी भूल, लेकिन दूसरा मौका तो मैं भी डिजर्व करता हूं- मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर द्वारा लिखी गई फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होते ही उन्हें फिल्मों के डायलॉग्स के लिए तमाम विवादों का सामना करना पड़ा था. मनोज ने इन विवादों से आजिज आकर अपनी सफाई भी दी थी, लेकिन वो भी उनपर भारी पड़ गया था. 

सांप और जहर केस: एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ, आज राहुल यादव संग कराया जाएगा आमना-सामना
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. उनपर रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप है. बीती रात एल्विश से नोएडा पुलिस ने 3 घंटे पूछताछ की. उनसे आज फिर पूछताछ होगी. नोएडा पुलिस आरोपी राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. 

Advertisement

Sam Bahadur Trailer: सैम बहादुर जिसने हिला दी थी पाकिस्तान की नींव, आ गया ट्रेलर, छा गए विक्की कौशल
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. टीजर की तरह विक्की इस बार भी छा गए हैं. उन्होंने दमदार एक्टिंग की है. हर फ्रेम में वो शानदार लगे हैं. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की ये बायोपिक सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

न प्रमोशन, न कोई इंटरव्यू, चुपके से रिलीज हो गई अर्जुन-भूमि की ये फिल्म? जानें पूरा सच
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म लेडीकिलर की रिलीज के बाद उसे अधूरे होने की अफवाहों से इंडस्ट्री हैरान है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल ने इन अफवाहों की सत्यता पर अपनी बात रखी है. 

Ekta Kapoor के खाते में एक और अचीवमेंट! पहली भारतीय महिला प्रोड्यूसर जिन्हें मिला Emmy Award
एकता कपूर के लिए ये दीवाली बेहद खास होने वाली है. एकता को एमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. एकता एमी निदेशालय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता होंगी. एकता हमेशा इस खेल में टॉप पर रही हैं और जनता के बीच सबसे अच्छा कंटेंट पेश किया है. जो बड़े पैमाने पर दर्शकों को पसंद आया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement