भोजपुरिया शोमैन प्रदीप के शर्मा की फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' का ट्रेलर आउट हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर एस आर के म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस फिल्म में पहली बार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव का बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती दिखेगी. पराग पाटिल इस फिल्म के निर्देशक हैं, जो दर्शकों के सामने थोड़ी हटकर मूवी पेश करने को तैयार हैं.
'सबका बाप अंगूठा छाप' का ट्रेलर रिलीज
काफी वक्त से फैंस निरहुआ और अक्षरा सिंह की 'सबका बाप अंगूठा छाप' फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म देखने के लिये अभी थोड़ा सा इंतजार है. पर उससे पहले ट्रेलर की बात करते हैं. फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' में निरहुआ एक घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वैज्ञानिक अपने स्तर से कोई ना कोई प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन हर बार उसमें फेल हो जाते हैं.
इस प्रयोग के चक्कर में वो अपने पिता की 2 बीघा जमीन भी बिकवा देते हैं. फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार अक्षरा सिंह निभा रही हैं. अक्षरा के अलावा फिल्म में श्रुति राव भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो निरहुआ की बाहर वाली का रोल अदा करेंगी. भोजपुरी के खलनायक संजय पांडे भी एक अहम रोल में दिख रहे हैं. ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में ऐसे बहुत सारे कम्पोनेंट्स हैं, जो फिल्म को रोचक बनाता नजर आ रहा है. यूं कहें कि फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' साफ सुथरी पारिवारिक और भरपूर मनोरंजन वाली फिल्म है. इसका दावा निर्माता प्रदीप के शर्मा पहले ही कर चुके हैं. अब उनका दावा कितना सच होता है, इसके लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा.
दिल छू लेने वाली है कहानी
फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' गाने भी दिल छू लेने वाले हैं, तो संवाद में मासूमियत झलकती है. फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' की सह निर्माता अनिता शर्मा और पद्म सिंह है. फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव के साथ संजय पांडेय, संजय महानंद, मनोज टाइगर, पद्म सिंह, प्रीति सिंह, शंभू राणा, राजीव यादव, संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं.
वहीं म्यूजिक मधुकर आनंद का है. लिरिक्स प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सत्या सावरकर, हरेराम डेंजर, झूलन झील, विनय निर्मल का है. कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. पीआरओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. डीओपी आर आर प्रिंस और साहिल अंसारी हैं. पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में हुआ है.
ट्रेलर देख लिया है. अब इंतजार फिल्म रिलीज का है.