scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: टाइगर का नया गाना रिलीज, सोनाली ने किया प्यार का इजहार

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 जनवरी 2021, 9:25 PM IST

एक्टर टाइगर श्रॉफ का नया गाना कैसानोवा रिलीज हो गया है. कुछ ही देर में यूट्यूब पर टाइगर का ये गाना ट्रेंड करने लगा है. एक्टर का अंदाज और उनकी ऐसी गायकी सभी को इंप्रेस कर गई है. वहीं बिग बॉस के घर में भी रिश्ते काफी बदलते दिख रहे हैं. अब सोनाली फोगाट ने अली गोनी के सामने अपने प्यार का इजहार किया है.

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
9:25 PM (4 वर्ष पहले)

दीपिका पादुकोण से आलिया भट्ट तक, ये है एक्ट्रेसेज के फेवरेट कम्फर्ट फूड 

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड सितारे खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग डाइट आजमाते हैं, लेकिन कभी-कभी वे लोग भी अपने पसंदीदा फ़ूड आइटम्स का लुत्फ लेते हैं. अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज ने अपने फेवरेट कम्फर्ट फ़ूड का खुलासा किया है. दीपिका पादुकोण की एक वीडियो से इसकी शुरुआत हुई थी.

9:17 PM (4 वर्ष पहले)

नायरा की मौत से सुधरी 'ये रिश्ता' की TRP, नंबर 1 पर कायम अनुपमां

Posted by :- pallavi

साल 2021 के पहले हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी रुपाली गांगुली के सीरियल 'अनुपमां' ने बाजी मारी है. तमाम ट्विस्ट के बावजूद इस बार भी सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' ने इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. आइए बताएं टॉप 5 शोज की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

छोटे पर्दे की पॉपुलर बहू देवोलीना का ट्रेडिशनल लुक

Posted by :- pallavi

बिग बॉस फेम देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. देवोलीना अक्सर अपने फोटो और वीडियो को अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो शेयर कर फैन्स को मकर संक्रांति और माघ बिहू की बधाईयां दी हैं.  

8:13 PM (4 वर्ष पहले)

Film Wrap: कृष 4 में ऋतिक का डबल रोल, मांग में सिंदूर भरे दिखीं उर्वशी रौतेला

Posted by :- pallavi

एंटरटेनमेंट जगत में रोजाना कुछ ना कुछ होता ही रहता है. बॉलीवुड के गलियारों से कई बड़ी खबरें गुरूवार के दिन सुनने को मिलीं तो वही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने नए लुक से सभी को चौंका दिया. आइए आपको बताएं गुरूवार, 14 जनवरी की टॉप 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
6:33 PM (4 वर्ष पहले)

ऋतिक के 21 साल: सलमान की फिल्म में रहे असिस्टेंट, कैसे बने इंडियन सुपर हीरो

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है के 21 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन फिल्म इंडस्ट्री को ऋतिक जैसा कमाल का अभिनेता मिला था.

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

ये 5 फैक्टर फैसला करेंगे कि सैफ की तांडव हिट होती है या फ्लॉप

Posted by :- pallavi

एक्टर सैफ अली खान की बिग बजट वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. जिस सीरीज के ट्रेलर ने पहले ही इतनी सुर्खियां बटोर ली हो, अब फैन्स भी उसका बेसब्री स इंतजार कर रहे हैं. 

6:27 PM (4 वर्ष पहले)

गर्ल गैंग संग पार्टी में करीना कपूर ने पहना था कफ्तान

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान अपनी गर्ल गैंग के साथ समय बिताने में लगी हुई हैं. हाल ही में करीना ने अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, बहन करिश्मा कपूर और अन्य संग मिलकर एक छोटा-सा गेट टूगेदर किया. इस पार्टी का एक हैप्पी फोटो करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में करीना को एक खूबसूरत मस्टर्ड कलर का कफ्तान पहने देखा जा सकता है. 

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

बॉयफ्रेंड संग एंजॉय कर रहीं हिना खान 

Posted by :- Monika Gupta

हिना खान इन दिनों फुल वेकेशन का मजा ले रही हैं. पहले वे काफी दिनों तक मालदीव्स रहीं और अपने फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर फोटो करती रहीं. अब वे विनियार्ड्स (अंगूर के बाग) पहुंचीं. हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ पहुंचे थीं. यहां भी हिना खान के फैशन की सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

द फैमिली मैन 2 में नजर आएंगी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस  

Posted by :- Monika Gupta

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन' को लेकर जबरदस्त बज है. वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है और 19 जनवरी को वेब सीरीज का ट्रेलर आने वाला है. वेब सीरीज के टीजर में खास बात ये रही कि साउथ सुपरस्टार समांथा अक्किनेनी की झलक भी देखने को मिली. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
2:26 PM (4 वर्ष पहले)

उर्वशी रौतेला का देसी अवतार  

Posted by :- Monika Gupta
1:16 PM (4 वर्ष पहले)

फिल्मी पर्दे पर सितारों की पतंगबाजी

Posted by :- Monika Gupta

पतंगबाजी का तो कई फिल्मों और गानों में जमकर क्रेज दिखा है. मकर संक्रांति और पतंगबाजी को फिल्म मेकर्स ने खूब दिखाया है. कुछ सालों पहले आई शाहरुख खान की रईस में एक गाना है- उड़ी उड़ी जाए, इसमें पतंग और पतंगबाजी का जिक्र है. पुलकित सम्राट की फिल्म फुकरे के अंबरसरिया गाने में भी पतंग का सीन दिखा था. ये गाना काफी हिट हुआ था. पढ़ें पूरी खबरें... 

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

अपनी छोटी बहन को क्या कहकर बुलाती हैं करणवीर की बेटियां?

Posted by :- Monika Gupta

करणवीर की बेटियां बेला और विएना अपनी छोटी बहन को Snowflake नाम से बुलाती हैं. करणवीर बोहरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लोहड़ी की बधाई दी. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सबसे छोटी बेटी को Snowflake बुलाती है. फोटो में करणवीर की न्यू बॉर्न बेबी भी दिख रही है.

11:16 AM (4 वर्ष पहले)

रितेश शेयर की बचपन की यादें 

Posted by :- Monika Gupta

रितेश ने बचपन की यादें शेयर करते हुए कहा- हम लोग समंदर किनारे एक सरकारी बंगले में रहते थे. जैसे ही मैं स्कूल से घर आता, तो मैं छत पर जाकर उन कटी हुई पतंगों को खोजता था. मेरे दोस्त भी पतंग उड़ाने के लिए आते थे, लेकिन पतंग उड़ाने से ज्यादा, हम उन पतंगों का पीछा करने में व्यस्त होते थे.

8:39 AM (4 वर्ष पहले)

सोनाली ने किया प्यार का इजहार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिग बॉस के घर में रिश्तों के समीकरण काफी जल्दी बदल रहे हैं. अब सोनाली फोगाट ने अली के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वे अली को पसंद करने लगी हैं. इस पर अली ने भी रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने सोनाली से नॉर्मल रहने की अपील की है.

Advertisement
8:38 AM (4 वर्ष पहले)

टाइगर का नया गाना रिलीज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर टाइगर श्रॉफ का नया गाना कैसानोवा सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. कुछ ही देर में इस गाने ने धमाका कर दिया है और सभी को टाइगर की तारीफ करने को मजबूर किया. पहले भी एक्टर ने अपना एक सिंगल जारी किया था जो काफी सफल रहा. एक्टर को पूरी उम्मीद है कि उनका ये नया गाना भी दिल जीतने में कामयाब रहेगा.

Advertisement
Advertisement