बॉलीवुड सितारे खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग डाइट आजमाते हैं, लेकिन कभी-कभी वे लोग भी अपने पसंदीदा फ़ूड आइटम्स का लुत्फ लेते हैं. अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज ने अपने फेवरेट कम्फर्ट फ़ूड का खुलासा किया है. दीपिका पादुकोण की एक वीडियो से इसकी शुरुआत हुई थी.
साल 2021 के पहले हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी रुपाली गांगुली के सीरियल 'अनुपमां' ने बाजी मारी है. तमाम ट्विस्ट के बावजूद इस बार भी सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' ने इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. आइए बताएं टॉप 5 शोज की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
बिग बॉस फेम देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. देवोलीना अक्सर अपने फोटो और वीडियो को अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो शेयर कर फैन्स को मकर संक्रांति और माघ बिहू की बधाईयां दी हैं.
एंटरटेनमेंट जगत में रोजाना कुछ ना कुछ होता ही रहता है. बॉलीवुड के गलियारों से कई बड़ी खबरें गुरूवार के दिन सुनने को मिलीं तो वही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने नए लुक से सभी को चौंका दिया. आइए आपको बताएं गुरूवार, 14 जनवरी की टॉप 5 बड़ी खबरें.
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है के 21 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन फिल्म इंडस्ट्री को ऋतिक जैसा कमाल का अभिनेता मिला था.
एक्टर सैफ अली खान की बिग बजट वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. जिस सीरीज के ट्रेलर ने पहले ही इतनी सुर्खियां बटोर ली हो, अब फैन्स भी उसका बेसब्री स इंतजार कर रहे हैं.
करीना कपूर खान अपनी गर्ल गैंग के साथ समय बिताने में लगी हुई हैं. हाल ही में करीना ने अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, बहन करिश्मा कपूर और अन्य संग मिलकर एक छोटा-सा गेट टूगेदर किया. इस पार्टी का एक हैप्पी फोटो करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में करीना को एक खूबसूरत मस्टर्ड कलर का कफ्तान पहने देखा जा सकता है.
हिना खान इन दिनों फुल वेकेशन का मजा ले रही हैं. पहले वे काफी दिनों तक मालदीव्स रहीं और अपने फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर फोटो करती रहीं. अब वे विनियार्ड्स (अंगूर के बाग) पहुंचीं. हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ पहुंचे थीं. यहां भी हिना खान के फैशन की सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन' को लेकर जबरदस्त बज है. वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है और 19 जनवरी को वेब सीरीज का ट्रेलर आने वाला है. वेब सीरीज के टीजर में खास बात ये रही कि साउथ सुपरस्टार समांथा अक्किनेनी की झलक भी देखने को मिली. पढ़ें पूरी खबर...
पतंगबाजी का तो कई फिल्मों और गानों में जमकर क्रेज दिखा है. मकर संक्रांति और पतंगबाजी को फिल्म मेकर्स ने खूब दिखाया है. कुछ सालों पहले आई शाहरुख खान की रईस में एक गाना है- उड़ी उड़ी जाए, इसमें पतंग और पतंगबाजी का जिक्र है. पुलकित सम्राट की फिल्म फुकरे के अंबरसरिया गाने में भी पतंग का सीन दिखा था. ये गाना काफी हिट हुआ था. पढ़ें पूरी खबरें...
करणवीर की बेटियां बेला और विएना अपनी छोटी बहन को Snowflake नाम से बुलाती हैं. करणवीर बोहरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लोहड़ी की बधाई दी. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सबसे छोटी बेटी को Snowflake बुलाती है. फोटो में करणवीर की न्यू बॉर्न बेबी भी दिख रही है.
रितेश ने बचपन की यादें शेयर करते हुए कहा- हम लोग समंदर किनारे एक सरकारी बंगले में रहते थे. जैसे ही मैं स्कूल से घर आता, तो मैं छत पर जाकर उन कटी हुई पतंगों को खोजता था. मेरे दोस्त भी पतंग उड़ाने के लिए आते थे, लेकिन पतंग उड़ाने से ज्यादा, हम उन पतंगों का पीछा करने में व्यस्त होते थे.
बिग बॉस के घर में रिश्तों के समीकरण काफी जल्दी बदल रहे हैं. अब सोनाली फोगाट ने अली के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वे अली को पसंद करने लगी हैं. इस पर अली ने भी रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने सोनाली से नॉर्मल रहने की अपील की है.
एक्टर टाइगर श्रॉफ का नया गाना कैसानोवा सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. कुछ ही देर में इस गाने ने धमाका कर दिया है और सभी को टाइगर की तारीफ करने को मजबूर किया. पहले भी एक्टर ने अपना एक सिंगल जारी किया था जो काफी सफल रहा. एक्टर को पूरी उम्मीद है कि उनका ये नया गाना भी दिल जीतने में कामयाब रहेगा.