scorecardresearch
 

Pradeep Sharma की फिल्म 'अफसर बिटिया' की शूटिंग शुरू, जानिये कहानी में क्या है खास?

भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप के शर्मा की फिल्म अफसर बिटिया कई मामलों में काफी अलग होने वाली है. समाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म प्रदीप शर्मा का एक स्पेशल प्रोजेक्ट है, जिसका इंतजार वो काफी वक्त से कर रहे थे. लंबे इंतजार के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाई है.

Advertisement
X
श्रुति राव, प्रदीप के शर्मा
श्रुति राव, प्रदीप के शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्लोर पर आई प्रदीप शर्मा की फिल्म
  • जाने क्या है फिल्म की खासियत?

भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप के शर्मा जल्द ही एक बेहतरीन फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम 'अफसर बिटिया' है. ये फिल्म बदलते जमाने में बेटियों की तरक्की और उसकी कहानी को दिखाएगी, जिसमें सोशल मैसेज के साथ भरपूर मनोरंजन होने वाला है. प्रदीप की फिल्म 'अफसर बिटिया' की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

लखनऊ में शुरू हुआ शूट
फिल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म की खास बात हर बार की तरह इसकी कहानी होने वाली है. फिल्म 'अफसर बिटिया' का निर्माण प्रदीप के शर्मा की कंपनी बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. इस कंपनी के बैनर से प्रदीप ने एक से बढ़ कर क्वालिटी सिनेमा का निर्माण किया है. 

फ्रंट ओपन श्रग में Urfi Javed ने ढाया कहर, ग्लैमरस लुक पर फैंस हुए फिदा, बोले- गॉर्जियस

वहीं अब वो एक बार फिर से अलग कॉन्सेप्ट को लेकर आ रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि अफसर बिटिया महिला प्रधान और सामाजिक फिल्म है. ये हर वर्ग को प्रेरित करेगा. खासकर बेटियां इससे इन्सपायर्ड होंगी. हम फिल्म को क्लास से मास तक के लिए बना रहे हैं. शूटिंग जारी है और सभी लोग इसे एन्जॉय भी कर रहे हैं. 

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Meri Jaan Song Out: 'मेरी जान' में आलिया-शांतनु का रोमांस, नीति मोहन की आवाज कर देगी मदहोश

अफसर बिटिया को राकेश त्रिपाठी और कन्हैया विश्वकर्मा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. सह निर्माता अनिता शर्मा है. म्यूजिक मधुकर आनंद का है और लिरिक्स कवि प्यारेलाल, सत्या संवारकर और धर्म हिंदुस्तानी का है. डीओपी विजय मंडल हैं. प्रोडक्शन गौरव पटेल का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कलाकार कुणाल सिंह, श्रुति राव, आकाश सिंह, संजय पांडेय, बीना पांडेय हैं. उम्मीद है कि फिल्म के जरिये सिनेमा लवर्स को अलग देखने को मिलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement