सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी गाने छाए हुए हैं. फिर बात चाहे खेसारी लाल यादव की हो या फिर पवन सिंह की. दोनों के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. इस कड़ी में खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'बाप जी' का एक गाना धमाल मचा रहा है. भोजपुरी फिल्म 'बाप जी' (BAAPJI) के नए गाने का टाइटल है, 'बानी बड़ा कंफ्यूज'.
इस भोजपुरी गाने के वीडियो के लोग दीवाने हो गए हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पॉपुलरिटी इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसमें आवाज और डांस खेसारी लाल यादव का है. इस समय खेसारी लाल यादव आए दिन हिट भोजपुरी गाने लेकर आ रहे हैं. उनके गानों को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है.
'बानी बड़ा कंफ्यूज' भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अल्का झा (Singer Alka Jha) ने मिलकर गाया है. गाने के वीडियो को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रितू सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों ने जबरदस्त डांस किया है. यही कारण है कि देखते ही देखते गाना (Bhojpuri Song 2021) वायरल हो गया है.
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को यादव राज ने लिखा है और ओम झा ने इसका म्यूजिक दिया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रितु सिंह, काजल राघवानी (Kajal Raghwani), मनोज टाइगर, प्रकाश जइस समेत कई अन्य सितारे हैं.