भोजपुरी की सुपर वायरल गर्ल अक्षरा सिंह का नया गाना 'दोष नईखे बंगलिनिया के' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. रिलीज होने के बाद इस गाने को महज एक घंटे में 1 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं.
दरअसल, इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में 'बंगलिनिया' को खूब कोसा जा रहा है. अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी गाने की लाइनें उसी का जवाब प्रतीत होता है. हालांकि, बात जो भी हो यह गाना अक्षरा सिंह के फैंस के साथ-साथ भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को भी काफी पसंद आ रहा है.
यही कारण है कि इस भोजपुरी गाने के व्यूज हर मिनट काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, इस गाने का म्यूजिक वीडियो अभी आना बाकी है. लेकिन इस भोजपुरी गाने के ऑडियो वर्जन ने ही यूट्यूब पर धूम मचाने के संकेत दे दिए हैं. बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की उन सिंगर्स कम एक्टर में से एक हैं, जिनके गानों के लिए लोग इंतजार करते हैं.
अक्षरा का ये नया गाना 'दोष नईखे बंगलिनिया के' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने में अक्षरा की आवाज का जादू खूब चल रहा है. इसमें संगीत प्रियांशु सिंह का है. गीत विष्णु विशेष ने लिखा है.
देखें गाने का वीडियो...