एक्ट्रेस और डायरेक्टर मनवा नाइक (Manava Naik) चर्चा में आ गई हैं. मनवा ने अपने कैब ड्राइवर पर गलत व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वह कैब से रात 8.15 पर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से घर जा रही थीं. वह गाड़ी में बैठीं तो ड्राइवर ने फोन पर बात करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस ने उन्हें ऐसा करने को मना किया, जिसके बदले ड्राइवर ने उनके साथ बदतमीजी की. इस घटना से मनवा बुरी तरह घबरा गई हैं.
ड्राइवर ने की बदसलूकी
मनवा नाइक ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये पूरी घटना बताई है. उन्होंने लिखा, 'मैं 8.15 बजे एक उबर कैब पर बैठी थी. उबर ड्राइवर ने फोन पर बात करना शुरू कर दिया. मैंने उसे ऐसा न करने के लिए कहा. बीकेसी सिग्नल पर उसने सिग्नल जम्प किया. मैंने उससे कहा कि ये गलत है. उसने नहीं सुना. ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और एक फोटो भी खींची.'
मनवा ने आगे बताया, 'उबर ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस से बहस करनी शुरू कर दी. मैंने बीच-बचाव किया. मैंने पुलिस से उसे जाने देने के लिए कहा, क्योंकि उसने पहले ही कार की फोटो खींच ली थी. उबर ड्राइवर नाराज हो गया. कहने लगा कि तू भरेगी क्या 500 रुपये? मैंने कहा कि तुम फोन पर बात कर रहे थे. फिर उबर ड्राइवर ने मुझे धमकाना शुरू कर दिया.'
अपने पोस्ट के अंत में मनवा नाइक ने लिखा, 'मैंने उसे पुलिस थाना चलने के लिए कहा. इसके बाद उस शख्स ने एक अंधेरी जगह में उबर को रोकने की कोशिश की.' इसके बाद मनवा ने उबर के कस्टमर केयर को कॉल किया. वह खतरा महसूस होने पर चिल्लाने लगीं, जिसके बाद 2 बाइक सवार और 1 रिक्शा चालक ने उबर को घेर लिया. कार को रोककर उन्हें बाहर निकाला गया. मनवा बिल्कुल सुरक्षित हैं, लेकिन घबरा गई हैं.
जानी-मानी एक्ट्रेस हैं मनवा
मनवा नाइक के करियर की बात करें तो उन्होंने कई मराठी फिल्मों, नाटकों और हिंदी टीवी शो में काम किया है. अपने करियर की शुरुआत मनवा ने टीवी शो स्पेशल स्क्वॉड से की थी. इसके बाद उन्हें तीन बहुरियां, बा बहू और बेबी जैसे शो में देखा गया. मनवा नाइक ने मराठी फिल्म पोर बाजार का डायरेक्शन भी किया है.