1992 के सबसे बड़े घोटाले के मटर मंद हर्षद मेहता पर आधारित वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर इन दिनों धूम मचा रही है. स्कैम 1992 में हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे गुजराती अभिनेता प्रतीक गांधी से आजतक की खास बातचीत में अपने किरदार की ढेर सारी बातें शेयर की.
सवाल- इतने बड़े स्कैम पर बेस्ड किरदार को निभाना कैसा अनुभव रहा, किस किस्म की तैयारियां करनी पड़ी आपको ?
जवाब- इससे करना थोड़ा आसान था क्योंकि ये केस बहुत पॉपुलर और बड़ा था. जिसका बहुत सारा मैटीरियल आपको इंटरनेट पर भी मिल जायेगा. लेकिन इस किरदार को उतने ही ओरिजनल तरीके से पेश करना कठिन था. क्योंकि हर्षद मेहता के किरदार को हमें हीरो भी नहीं बनाना था और खलनायक भी नहीं दिखाना था. बस उनके सफर और उनकी बात को सिनेमा के माध्यम से पेश करने की कोशिश की. खास तौर पर उनका आत्मविश्वास और ये सोच जो आज तक किसी ने नहीं किया है वो काम मुझे करना है.
''उनके अंदर किसी तरह का डर नहीं था. ऐसा जूनून मुझे अपने किरदार में शामिल करना था. किरदार चाहे जो भी हो उसे समझना पड़ता है वैसा महसूस करना होता है. मुझे अपने लुक्स में भी कई बदलाव करने पड़े. जैसा मुझे उनकी तरह बड़ा दिखाई देना था. मैंने उसके लिए अपने वजन तक को बढ़ाया. मैंने खूब खाना खाया मिठाइयां खाई वजन बढ़ने के लिए. एक किरदार को अच्छी तरह से समझने और परदे पर जीने के लिए जरूरी होता है. प्रतीक गांधी ने कहा कि एक अभिनेता होने के तौर पर मेरे लिए ओवरआल इस सीरीज की शूटिंग का अच्छा अनुभव रहा.''
देखें प्रतीक गांधी के बातचीत का पूरा इंटरव्यू..
सवाल- क्या इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म एक्टर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है?
जवाब- जी हां, मैं भी यही मानता हूं ओटीटी प्लेटफार्म की वजह से एक्टर्स को काम की अब कमी नहीं होती. यहां कुछ फिक्स डिमांड नहीं होती कि हमे टॉप के ही या बड़े एक्टर्स ही चाहिए. खास तौर पर जो लोग थियेटर से या रंग मंच से जुड़े हुए हैं उनके लिए तो बहुत अच्छा टाइम है, क्योंकि यहां कैरेक्टर को प्राथमिकता मिलती है जो स्क्रीन पर एक आम आदमी की तरह दिखाई दे.
बता दें, हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 हर्षद मेहता स्कैम पर बेस्ड है. इसी सब्जेक्ट पर कोकि गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म "बिग बुल" में हर्षद मेहता का किरदार निभाएंगे अभिनेता अभिषेक बच्चन. इस फिल्म में अजय देवगन, इलियाना भी नजर आएंगे.
प्रतीक गांधी कई गुजराती और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, उनकी फिल्म मित्रों और लवयात्रि में उनके किरदार को सराहा गया. लेकिन प्रतीक के लिए स्कैम 1992 उनके हिंदी फिल्मी करियर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके आलावा प्रतीक जल्द ही एक और हिंदी फिल्म "हवाई" में भी नजर आएंगे.