scorecardresearch
 

Film wrap: 72 हूरें नहीं दिखा पाई कमाल, OTT के एडल्ट कंटेंट पर भड़कीं अमीषा पटेल

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कई विवादों के बावजूद मेकर्स ने 72 हूरें की रिलीज डेट नहीं टाली. पिक्चर सिनेमाघरों में उसी दिन रिलीज हुई.

Advertisement
X
72 हूरें
72 हूरें

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. तमाम तरह की कंट्रोवर्सी से गुजर चुकी फिल्म 72 हूरें सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फ्राइडे फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. फिल्म रिलीज के बाद इसका फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. इसके अलावा अमीषा ने शॉकिंग स्टेटमेंट में कहा कि कुछ LGBTQ फिल्में ऐसी हैं जो ओटीटी पर मौजूद हैं और इन्हें फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है. 

'आदिपुरुष से भावनाएं आहत हुईं, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगता हूं,' मनोज मुंतशिर का ट्वीट
'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर हो रही ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है. उन्होंने ने ट्वीट करके फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर क्षमा मांगी. ट्वीट में राइटर ने क्या लिखा? आइए जानते हैं...

72 Hoorain box office collection Day 1: '72 हूरें' नहीं दिखा पाई कमाल, पहले दिन की निराशाजनक कमाई
कई विवादों के बावजूद मेकर्स ने 72 हूरें की रिलीज डेट नहीं टाली. पिक्चर सिनेमाघरों में उसी दिन रिलीज हुई, जिस दिन उसका रिलीज होना तय किया गया था. पर अफसोस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है. 

OTT Release This Week: एक्शन-थ्रिलर या सस्पेंस, कुछ देखना हो तो ओटीटी पर ट्राय कर सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज
इस हफ्ते अपने लिविंग रूम में बैठकर आप फिल्में-वेब सीरीज देखने का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जो कहने को पुरानी हो सकती हैं, लेकिन दर्शकों के बीच इनका क्रेज खूब देखा जा सकता है. जानिए लिस्ट... 

Advertisement

'लोगों को साफ-सुथरा सिनेमा देखना है', OTT के एडल्ट कंटेंट पर भड़कीं अमीषा पटेल
अमीषा ने शॉकिंग स्टेटमेंट में कहा कि कुछ LGBTQ फिल्में ऐसी हैं जो ओटीटी पर मौजूद हैं और इन्हें फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है. अमीषा ने कहा- ऑडियन्स केवल क्लीन सिनेमा देखने में दिलचस्पी रखती हैं.

अमीषा की सक्सेस से किसको हुई जलन? छिनी फिल्में, एक्ट्रेस का छलका दर्द
अमीषा पटेल कहती हैं कि जब वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तो ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हुई. उन्होंने कहा- सफलता के दौर में मेरे कॉम्पीटीटर मुझसे जलते थे. उनमें जलन की भावना थी. लोग मेरी नाक के नीचे से मुझसे फिल्में छीन रहे थे. 

 

Advertisement
Advertisement