scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

जब अरिजीत सिंह को सलमान खान से मांगनी पड़ी माफी, जानें ऐसा क्या हुआ था

सलमान खान और अरिजीत सिंह
  • 1/9

बॉलीवुड की गलियारों में अरिजीत सिंह और सलमान खान का विवाद काफी चर्चा में रहा था. एक वक्त ऐसा भी था, जब सलमान ने अरिजीत के बर्ताव से गुस्से में आ गए थे. नतीजतन सलमान की फिल्म से अरिजीत को हाथ धोना पड़ गया था. हालांकि बढ़ते विवाद को देखकर अरिजीत ने सलमान से पब्लिकली माफी मांग ली थी. जानिए क्या था मामला.. 

सलमान खान
  • 2/9

एक म्यूजिकल अवॉर्ड फंक्शन को सलमान होस्ट कर रहे थे और उसी में अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने पहुंचे थे. 

सलमान खान
  • 3/9

अवॉर्ड लेने के लिए जब सलमान ने अरिजीत का नाम पुकारा, तो वे सो रहे थे. 

Advertisement
अरिजीत सिंह
  • 4/9

जब अरिजीत को एहसास हुआ कि उन्हें स्टेज पर जाना है, तो वे साधारण सी चप्पल और हाफ ट्राउजर में पहुंच गए. 

सलमान खान
  • 5/9

अरिजीत को ऐसा देख, सलमान भी थोड़ा शॉक्ड हो गए,  तो उन्होंने अरिजीत से पूछा कि क्या आप सो रहे थे. 

अरिजीत सिंह
  • 6/9

अरिजीत के जवाब ने सलमान का पारा चढ़ा दिया. जवाब में अरिजीत कहते हैं, आप लोगों ने ही सुला दिया.

सलमान खान
  • 7/9

बस अरिजीत के इतने से जवाब ने सलमान को गुस्सा दिला दिया. ऐसे में सलमान ने अपने गाने से अरिजीत को बाहर का रास्ता दिखा दिया. 

अरिजीत सिंह
  • 8/9

बता दें, अरिजीत सलमान की सुल्तान फिल्म का जग घुमेया गाने वाले थे. वहीं सलमान ने उन्हें रिप्लेस कर राहत फतेह अली खान से गाना गवाया था. 

अरिजीत सिंह
  • 9/9

हालांकि अरिजीत ने पब्लिकली भी सलमान से माफी मांगी, लेकिन उस वक्त सलमान कहां किसी का सुनने वाले थे. अब दोनों के बीच रिश्तों की कड़वाहट कितनी खत्म हुई है ये तो दोनों ही बता सकते हैं. लेकिन सलमान खान की फिल्म में अरिजीत को दोबारा गाने का मौका आजतक नहीं मिला. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement