बॉलीवुड की गलियारों में अरिजीत सिंह और सलमान खान का विवाद काफी चर्चा में रहा था. एक वक्त ऐसा भी था, जब सलमान ने अरिजीत के बर्ताव से गुस्से में आ गए थे. नतीजतन सलमान की फिल्म से अरिजीत को हाथ धोना पड़ गया था. हालांकि बढ़ते विवाद को देखकर अरिजीत ने सलमान से पब्लिकली माफी मांग ली थी. जानिए क्या था मामला..
एक म्यूजिकल अवॉर्ड फंक्शन को सलमान होस्ट कर रहे थे और उसी में अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने पहुंचे थे.
जब अरिजीत को एहसास हुआ कि उन्हें स्टेज पर जाना है, तो वे साधारण सी चप्पल और हाफ ट्राउजर में पहुंच गए.
बस अरिजीत के इतने से जवाब ने सलमान को गुस्सा दिला दिया. ऐसे में सलमान ने अपने गाने से अरिजीत को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
बता दें, अरिजीत सलमान की सुल्तान फिल्म का जग घुमेया गाने वाले थे. वहीं सलमान ने उन्हें रिप्लेस कर राहत फतेह अली खान से गाना गवाया था.
हालांकि अरिजीत ने पब्लिकली भी सलमान से माफी मांगी, लेकिन उस वक्त सलमान कहां किसी का सुनने वाले थे. अब दोनों के बीच रिश्तों की कड़वाहट कितनी खत्म हुई है ये तो दोनों ही बता सकते हैं. लेकिन सलमान खान की फिल्म में अरिजीत को दोबारा गाने का मौका आजतक नहीं मिला.