बॉलीवुड एक्टर और राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का निधन हो गया है. एक साल के अंदर ही कपूर खानदान से एक और दुखद खबर सामने आई है. वे 58 साल के थे. राजीव कपूर के निधन की ये दुखद खबर उनकी भाभी नीतू कपूर ने शेयर की है.
नीतू कपूर ने राजीव की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “RIP 🙏.” नीतू के इतना लिखने की ही देरी थी कि एक बार फिर से परिवार के प्रति लोगों की संवेदनाएं आनी शुरू हो गईं.
कुछ समय पहले ही साल 2020 में कपूर खानदान ने ऋषि कपूर को खोया था. वो आभाव अभी परिवार महसूस ही कर रहा था कि एक और बड़ा झटका कपूर खानदान को लगा है.
भले ही कपूर खानदान के अन्य सदस्यों की तरह राजीव कपूर ने फिल्मों में अपनी पहचान नहीं बनाई मगर वे निसंदेह कपूर परिवार का अटूट हिस्सा रहे हैं. कपूर खानदान के साथ उनकी शानदार बॉन्डिंग हमेशा देखी जाती रही है.
इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि कपूर परिवार उन्हें काफी ज्यादा मिस करने वाला है. वे घर के बड़े सदस्यों में से एक थे. उनके जाने के बाद अब कपूर खानदान की एल्डर जनरेशन में रणधीर कपूर हैं. हालांकि वे रणधीर कपूर से उम्र में काफी छोटे थे. दोनों की उम्र में लगभग 15 साल का फासला था.
वहीं ऋषि कपूर के साथ भी राजीव कपूर अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. दोनों को कई दफा साथ देखा गया. ऋषि कपूर उम्र में राजीव से 9 साल बड़े थे.
पिता राज कपूर भी राजीव को बहुत मानते थे. राज कपूर ने बेटे राजीव का करियर संभालने में भी बहुत मदद की. मगर राजीव को बॉलीवुड इंडस्ट्री कुछ रास नहीं आई और उन्होंने धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया. उन्हें राम तेरी गंगा मैली फिल्म में मंदाकिनी के साथ रोमांस करने के लिए जाना जाता है.
चाचा राजीव कपूर के निधन पर करिश्मा कपूर ने भी उन्हें याद किया और उनके साथ की एक फैमिली फोटो शेयर की.
अपने दोनों भाइयों संग राजीव कपूर शानदार बॉन्डिंग शेयर करते थे. कई सारी तस्वीरों में उन्हें साथ देखा जा सकता है.
राजीव कपूर को लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं था. फिल्मों से भी उन्होंने दूरी बना ली थी. मगर वे कपूर खानदान संग अक्सर नजर आते थे. इस तस्वीर में राजीव कपूर अपनी मां संग नजर आ रहे हैं.
राजीव कपूर अपने दोनों बड़े भाई रणधीर कपूर और ऋषि कपूर की बहुत इज्जत करते थे. एक अवॉर्ड सेरेमनी में अवॉर्ड के साथ राजीव कपूर.