बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के काफी क्लोज हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. आज अमृता सिंह के बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह अमृता की बेटी सारा काफी हद तक उन्हीं की तरह हैं.
सैफ-अमृता की बेटी हैं सारा-
मालूम हो कि सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. साल 1991 में सैफ अली खान और अमृता सिंह ने शादी की थी लेकिन ये रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल सका.
2004 में हुआ दोनों का तलाक-
शादी के बाद अमृता ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था और सैफ के साथ रहने लगीं. हालांकि दोनों के रिश्तों में एक वक्त के बाद दरारें आने लगीं और साल 2004 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.
12 अगस्त 1995 को अमृता सिंह ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को जन्म दिया. सारा का अपनी मां और पिता दोनों के साथ जुड़ाव है लेकिन अमृता के साथ उनका स्पेशल बॉन्ड आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं.
सारा अली खान लुक्स के लेकर आदतों तक में काफी हद तक अपनी मां पर गई हैं. टीवी शो कॉफी विद करण पर सारा ने कह था कि मां, वो तो मेरी पूरी दुनिया हैं. मैं उनके बिना कुछ भी नहीं कर सकती.
सारा ने कहा, "उनका ओपिनियन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं पूरी तरह मम्माज गर्ल हूं. हम साथ में जमकर मस्ती करते हैं और लोग हमें देखकर सोचते रह जाते हैं."
सारा अली खान से इसी शो पर जब पूछा गया था कि वह अपनी मां को ज्यादा पसंद करती हैं या फिर अपने पिता को? तो सारा ने बिना सोचे अपनी मां अमृता का नाम लिया था.
सारा ने कहा कि मुझे मेरी मां का दिल और मेरी पिता का दिमाग मिला है. इसके अलावा जो कुछ मेरे पास नहीं है वो मुझे प्राप्त करना है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने बॉलीवुड में काफी तेजी से ग्रो किया है. फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा लव आज कल, कुली नं 1 और सिंबा जैसी फिल्मों में काम करती नजर आ चुकी हैं.