scorecardresearch
 

जुरासिक वर्ल्ड सीरीज के तीसरे पार्ट की तैयारी, इस साल होगी रिलीज

जुरासिक वर्ल्ड की सारी फिल्मों ने दुनियाभर में धूम मचाई है. खतरनाक डायनासोर और उनके खौफ का लोग हर बार बड़ी उत्सुकता से स्वागत करते आए हैं. ताजा खबरों के मुताबिक जुरासिक वर्ल्ड सीरीज का तीसरा पार्ट भी जल्द ही लोगों के बीच होगा

Advertisement
X
जुरासिक वर्ल्ड
जुरासिक वर्ल्ड

जुरासिक वर्ल्ड की सारी फिल्मों ने दुनियाभर में धूम मचाई है. खतरनाक डायनासोर और उनके खौफ का लोग हर बार बड़ी उत्सुकता से स्वागत करते आए हैं. ताजा खबरों के मुताबिक जुरासिक वर्ल्ड सीरीज का तीसरा पार्ट भी जल्द ही लोगों के बीच होगा.

'जुरासिक वर्ल्ड' की तीसरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की वापसी हो रही है. वेबसाइट 'ईडब्ल्यू डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म के कार्यकारी निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग ने इस बात की पुष्टि की है.

श्रीदेवी ने इस बड़ी हॉलीवुड फिल्म में काम करने से कर दिया था इंकार

स्पीलबर्ग की वापसी भी 'जुरासिक वर्ल्ड-3' का निर्माण करने के लिए हो रही है. स्पीलबर्ग ने बताया कि कॉलिन ट्रेवोरो 'जुरासिक वर्ल्ड' श्रृंखला की तीसरी फिल्म की कहानी को लिखने और निर्देशित करने जा रहे हैं.

Advertisement

ट्रेवोरो ने कहा कि इस फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए नई रचनात्मक आवाजों का स्वागत करना जरूरी है, जिससे कहानी में नयापन हो. फिल्म के 2021 में रिलीज होने की संभावना है.

बॉलीवुड के इस विलेन ने स्क्रीन टेस्ट के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर को बुला लिया था भारत

बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में भारत के बेहतरीन अभिनेता इरफान खान भी एक मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद इसकी दूसरी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड फॉलेन किंगडम साल 2018 में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दुनियाभर में काफी अच्छी कमाई की.

Advertisement
Advertisement