एवेंजर्स जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाला मार्वल यूनिवर्स अब दुनिया को एक मुस्लिम सुपरहीरो देने जा रहा है. इस किरदार का नाम कमला खान/ मिस मार्वल होगा. इस किरदार को जी. विलो विलसन ने लिखा है और इसे एद्रियान एल्फोना ने स्केच किया है. बता दें कि विलसन 20 साल की उम्र में मुस्लिम धर्म में तब्दील हो गई थीं. उन्होंने कहा कि ये जरूरी है कि मुस्लिम टीनेजर इस किरदार के साथ रिलेट कर पाएं. इमान वेलेनी को इस किरदार के लिए चुना गया है. मार्वल का ये टीवी शो डिज्नी चैनल पर दिखाया जाएगा. इससे पहले इस सुपरहीरो का गेम भी रिलीज हो चुका है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
क्या होगा शो का प्लॉट
कमला खान एक टीनेजर है और वो एक पाकिस्तानी अमेरिकन लड़की है जो अपने पेरेंट्स और भाई के साथ न्यूजर्सी में रहती है. हर टीनेज लड़की की तरह वो कई मुद्दों से गुजर रही है लेकिन उसे एक रात अपनी ताकतों का एहसास होता है. कमला खान एंटमैन की तरह अपना साइज बदल सकती है, मिस्टर फैन्टैस्टिक की तरह स्ट्रेच कर सकती है और एक्स-मैन की मिस्टिक की तरह अपना रूप किसी दूसरे इंसान की तरह कर सकती है. इसके बाद वो दुनिया के भले के लिए अपनी सुपरपावर्स का इस्तेमाल करती है.
डिज्नी ने पाकिस्तानी डायरेक्टर शर्मिन चिनॉय, आदिल एल अरबी, बिलाल फल्ला और मीरा मेनन को इस किरदार का चार्ज बनाया है. ये चारों मिलकर हेडराइटर बिशा के अली के साथ कमला खान की आइडेंटिटी पर काम करेंगे. माना जा रहा है कि मार्वल अपनी आने वाली सुपरहीरो फिल्मों में भी इस किरदार को शामिल कर सकता है.