पॉप स्टार कैटी पेरी एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्ती बन गई हैं.
ट्विटर पर ‘रोर’ की 31 वर्षीय गायिका के नौ करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. फॉलोअर्स की यह संख्या किसी भी ट्विटर यूजर के लिए सबसे ज्यादा है.
It's party time, @katyperry! With 90 million on the guest list, we're gonna need a really big dance floor. ❤️ pic.twitter.com/TiuHfZllPW
— Twitter (@twitter) July 1, 2016
इस नए रिकार्ड की घोषणा करते हुए, साइट ने खुद ट्वीट किया कि यह पार्टी का समय है कैटी पेरी. आपके फॉलोअर्स की संख्या नौ करोड़ हो गई है.
पॉप स्टार जस्टिन बीबर आठ करोड़ 39 लाख फॉलोअर्स के साथ कैटी पेरी से बहुत पीछे नहीं हैं. जबकि पेरी की राइवल, सिंगर टेलर स्विफ्ट के फॉलोअर्स की संख्या सात करोड़ नब्बे लाख है.