पॉप स्टार कैटी पेरी दो बार आरआईएए डिजिटल डायमंड अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला कलाकार बन गई हैं. कैटी को यह अवॉर्ड उनके गाने फायरवक्र्स और डार्क होर्स की सफलता के लिए मिले हैं.
एस शोबिज की खबर के मुताबिक ये दोनों गाने उनकी एल्बम टीनएज ड्रीम और प्रिज्म के हैं. इन दोनों गानों को अमेरिका में 10 मिलियन का आंकड़ा पार करने पर डायमंड मिला है.
पेरी के हाल ही में आए गानों की सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य मैं उन्हें कई और डायमंड भी हासिल हो सकते हैं.
इनपुट: भाषा