scorecardresearch
 

हेलेन मिरेन को डेविड बेकहम लगते हैं खूबसूरत

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस हेलेन मिरेन 'खूबसूरत' शब्द की कायल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को बेपनाह खूबसूरत बताया है.

Advertisement
X
David Beckham and Helen Mirren
David Beckham and Helen Mirren

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस हेलेन मिरेन 'खूबसूरत' शब्द की कायल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को बेपनाह खूबसूरत बताया है.

एक वेबसाइट के मुताबिक, ब्‍यूटी कॉस्‍मेटिक ब्रांड 'लॉरियल पेरिस' की ब्रांड एंबेसडर 69 साल की हेलेन ने एक ऐड की शूटिंग के दौरान खूबसूरत शब्द को लेकर अपने विचार साझा किए. हेलेन ने कहा, 'पहले मैं अपने रूप रंग को लेकर काफी फिक्रमंद रहा करती थी. मेरे ख्याल से उम्र बढ़ने की एक अच्छी बात यह होती है कि आप कई चीजों के बारे फिक्र करना छोड़ देते हैं.'

हेलेन के कहा, 'मैं असल में 'खूबसूरत' शब्द को पसंद नहीं करती. दुनिया में शारीरिक रूप से खूबसूरत लोग हैं, जिनमें डेविड बेकहम बेपनाह खूबसूरत हैं, लेकिन ऐसे लोग भी हैं, जो खूबसूरत नहीं हैं पर अपने व्यक्तित्व, ऊर्जा, प्रतिभा, कौशल की वजह से बहुत आकर्षक होते हैं.' हेलेन का मानना है कि खूबसूरत शब्द का कोई विकल्प ढूंढे जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'मैं खूबसूरत शब्द का विरोध करती हूं. काश हम काई और शब्द ढूंढ पाते, जो शारीरिक खूबसूरती से अलग होता और आकर्षक के दृष्टिकोण के नजदीक होता.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement