दुनिया के दो सबसे बड़े और शक्तिशाली मॉन्स्टर्स गॉडजिला और किंग कॉन्ग एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बार इन दोनों का मुकाबला किसी दूसरे प्राणी से नहीं बल्कि एक दूसरे से होगा. हॉलीवुड की सबसे फेमस मॉन्स्टर्स की फिल्म गॉडजिला vs कॉन्ग का ट्रेलर लम्बे इंतजार के बाद आ चुका है और इससे साफ हो गया है कि इस बार तबाही मचाने ये दोनों थिएटर में आ रहे हैं.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे गॉडजिला वापस आ गया है और पहले से ही दुनिया में रह रहे कॉन्ग के साथ उसकी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. फिल्म में धूएंदार एक्शन और मजेदार कहानी देखने को मिलेगी. 2 मिनट के ट्रेलर में पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर के साथ आप देखेंगे कि कैसे कॉन्ग को वापस लाया जा रहा है. वो पहले से कुछ अलग लग रहा है लेकिन अभी भी उतना ही ताकतवर और खतरनाक है, जितना पहले था.
कॉन्ग इस बार एक बच्ची से लगाव रखता है और उसकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ समंदर में हलचल होती है और एटॉमिक बीम उगलता गॉडजिला भी अचानक से सबके सामने आ जाता है. गॉडजिला आखिर क्यों वापस आया है और वो शहर में क्यों तबाही मचा रहा है, ये कोई नहीं जानता. सबको सिर्फ इतना पता है कि उसे रोक सिर्फ एक ही सकता है और वो है कॉन्ग.
इसके बाद शुरू होती है कॉन्ग और गॉडजिला के बीच जबरदस्त लड़ाई. ट्रेलर में आप किरदारों को लेजेंड कहानी के बारे में बात करते भी सुनेंगी जो कॉन्ग के बारे में है. कुछ ऐसा रहस्य है, जिससे पर्दा उठने वाला है और इस कहानी में कुछ दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाले हैं. इन दोनों मेगा साइज मॉन्स्टर्स की टक्कर देखना जितना मजेदार है, उतना ही मजेदार होगा ये जानना कि आखिर दोनों में कौन जीतेगा.
बता दें कि फिल्म Godzilla vs. Kong को पिछले साल मार्च में रिलीज होना था. कोरोना की वजह से इसे मई 2020 तक डिले किया गया. इसके बाद कई और बार डिले होने के बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर के मुताबिक यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी भी नहीं हुआ है. फिल्म का निर्देशन Adam Wingard ने किया है. इसमें हॉलीवुड स्टार्स Alexander Skarsgard, Millie Bobby Brown, Rebecca Hall और Brian Tyree Henry संग अन्य ने काम किया है.