scorecardresearch
 

Squid Game 3 में पहली बार निभाया ट्रांसजेंडर का किरदार, नर्वस थे Park Sung hoon, बोले- मुझे पता था...

इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोरियन एक्टर पार्क संग-हून ने इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के अनुभव और इससे जुड़े फैसलों के बारे में खुलकर बात की. पार्क संग-हून ने कहा कि 'मैं एक सिसजेंडर एक्टर हूं और एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाने को लेकर टेंशन में था. ये एक चुनौती जरूर थी, लेकिन मुझे पता था कि इससे मुझे एक इंसान और एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'

Advertisement
X
स्क्विड गेम्स 3 फेम पार्क संग-हून (फोटो क्रेडिट: @boxabum)
स्क्विड गेम्स 3 फेम पार्क संग-हून (फोटो क्रेडिट: @boxabum)

स्क्विड गेम सीरीज फेम Park Sung-hoon ने अब तक कई ऐसे विलेन के कैरक्टर को निभाया है जिन्हें देख दर्शक खौफजदा रह जाते हैं. लेकिन ‘स्क्विड गेम 3’ में कोरियन स्टार ने कुछ अलग करने की ठानी. इस बार उन्होंने ह्यून-जू का किरदार निभाया हैं, जो कि एक ट्रांसजेंडर महिला है और बेहद संवेदनशील है. अपने बाकी किरदार से हटकर इसमें उनका कैरेक्टर ना सिर्फ सॉफ्ट है बल्कि इमोशनल भी है.

इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के अनुभव और इससे जुड़े फैसलों के बारे में खुलकर बात की. पार्क संग-हून ने कहा कि 'मैं एक सिसजेंडर एक्टर हूं और एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाने को लेकर टेंशन में था. ये एक चुनौती जरूर थी, लेकिन मुझे पता था कि इससे मुझे एक इंसान और एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'

पहली बार निभाया ट्रांसजेंडर किरदार

पार्क संग-हून ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि ह्यून-जू का ट्रांसजेंडर महिला होना उनकी कई खूबियों में से बस एक है. वो निस्वार्थ हैं, दूसरों की परवाह करती हैं, और उनकी नैतिक सोच मजबूत है. मैं इन्हीं गुणों पर फोकस करना चाहता था.'

सीरीज में एक सीन है जहां ह्यून-जू एक ऐसा फैसला लेती हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो असल जिंदगी में भी इस तरह का फैसला लेते? तो उन्होंने तुरंत कहा, 'बिलकुल वही फैसला लेता, क्योंकि मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और मैं जानता हूं कि जीवन की कीमत हर चीज से ऊपर होता है. और अब जब कि मेरे पास दो नहीं, तीन दोस्त हैं, तो मैं जरूर उनके पास वापस भागता. लेकिन फर्क इतना होता कि दरवाजा खोलने के बाद मैं एक बार पीछे मुड़कर जरूर देखता.'

Advertisement

भारतीय फैंस से मिलने को बेकरार

ये किरदार 'क्वीन ऑफ टीयर्स' और ‘द ग्लोरी’ जैसे शोज में उनके पुराने विलेन की भूमिकाओं से बिल्कुल अलग है. इस पर पार्क संग -हून ने कहा कि, 'काफी वक्त से मैं निगेटिव रोल कर रहा था, तो ये मेरे लिए जैसे एक नई ताजगी की तरह था. ये किरदार मेरे लिए पहले नंबर पर है.'

और जब बात आई उनके भारतीय फैंस की, तो उन्होंने खास मैसेज दिया और कहा कि,'मैं जल्द से जल्द भारत आकर अपने फैंस से मिलने का वक्त जरूर निकालना चाहता हूं.' 'स्क्विड गेम 3' से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीजन में कुल 6 एपिसोड्स होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement