scorecardresearch
 

ब्रैड पिट को मिली बच्चों की ज्वॉइंट कस्टडी, फैसले से खुश नहीं एंजेलिना जोली

कभी कपल गोल्स देने वाले एंजेलिना-ब्रैड का अलग होना उनके फैंस के लिए शॉकिंग था. फैंस उन्हें Brangelina कहकर बुलाते थे. ब्रैड और एंजेलिना साल 2005 में फिल्म मिस्टर और मिसेज स्मिथ के सेट पर मिले थे. जहां वे एक-दूसरे के करीब आए थे.

Advertisement
X
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली में काफी समय से बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. जिसका अब नतीजा आ गया है. ब्रैड पिट को एंजेलिना के साथ बच्चों की ज्वॉइंट कस्टडी मिल गई है. इस फैसले से ब्रैड पिट काफी खुश हैं. अब उन्हें अपने बच्चों के साथ ज्यादा वक्त मिल पाएगा.

जज के फैसले से खुश नहीं एंजेलिना

2016 में एंजेलिना जोली ने तलाक के लिए अर्जी दी थी. तभी से दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही थी. एंजेलिना और ब्रैड पिट 6 बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनमें 3 बच्चे बायलॉजिकल और 3 गोद लिए हुए हैं. जिनमें उनका सबसे बड़ा बच्चा मैडोक्स जो कि 19 साल का है वो कस्टडी के फैसले में नहीं आएगा. सूत्रों के मुताबिक, एंजेलिना जोली ने ज्वॉइंट कस्टडी पर ऑब्जेक्शन नहीं किया लेकिन कुछ और वजहों के चलते वे अपनी कानूनी जंग जारी रखेंगी. 

TRP की होड़ में रियलिटी शोज की रियलिटी गुम, कंटेस्टेंट्स से ज्यादा पैरेंट्स हो रहे हाईलाइट
 

जज ने इस सुनवाई में बच्चों को गवाही देने की इजाजत नहीं दी, जिसका एंजेलीना जोली ने विरोध भी किया. कभी कपल गोल्स देने वाले एंजेलिना-ब्रैड का अलग होना उनके फैंस के लिए शॉकिंग था. फैंस उन्हें Brangelina कहकर बुलाते थे. ब्रैड और एंजेलिना साल 2005 में फिल्म मिस्टर और मिसेज स्मिथ के सेट पर मिले थे. जहां वे एक-दूसरे के करीब आए थे. 2014 में उन्होंने शादी की थी. मगर ब्रैड और एंजेलिना की ये शादी सिर्फ 2 साल चली. 

Advertisement

VIDEO: अभिनव को मिस कर रही हैं रुबीना दिलैक, लाइव सेशन में किए कई खुलासे
 

दोनों का अब तक तलाक नहीं हुआ है. लेकिन 2019 में कोर्ट ने उन्हें कानूनी तौर पर सिंगल करार दे दिया था. एंजेलिना के साथ पिट की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले वे जेनिफर एनस्टन के साथ शादी में थे. वहीं एंजेलिना की ब्रैड के साथ तीसरी शादी थी. पिछले साल एक इंटरव्यू में एंजेलिना ने कहा था कि उन्होंने अपने परिवार की भलाई के लिए पिट को छोड़ा है. ये सही फैसला था. 


 

Advertisement
Advertisement