सिद्धार्थ शुक्ला की असमय मौत पर ये कहकर गम मिटा सकते हैं कि मौत तो कभी भी आ सकती है. भगवान ने उनको इतना ही जीवन देकर भेजा था और मौत से भला कौन जीत पाया है या फिर हम सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से खबरदार हो सकते हैं. क्योंकि 10-15 साल से ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब ये माना जाता था कि हार्ट अटैक तो उम्रदराज लोगों को आते हैं. लेकिन अब ये पुरानी बात हो चुकी है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों के दौरान युवाओं को हार्ट अटैक के केस तेजी से बढ़े हैं. टीवी-फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सिद्धार्थ शुक्ला पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने कम उम्र में हार्ट अटैक से अपनी जान गंवाई है. बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री में हार्ट अटैक को प्रेशर और तनाव से जोड़कर देखा जाता है. देखें ये रिपोर्ट.