Panama Paper Leak का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. ED ने Aishwarya Rai Bachchan से Delhi में पूछताछ की है. इससे पहले Abhishek Bachchan से भी पूछताछ की जा चुकी है. पनामा पेपर्स लीक साल 2016 में सामने आया था, जिसमें राजनेता, बिजनेसमैन समेत कई फिल्मी सितारों के नाम थे. ऐसे में आज आपको आसान भाषा में बताएंगे की आखिरकार ये पनामा पेपर्स क्या हैं? और इससे जुड़ी खबरें सनसनी क्यों मचाती हैं? साथ ही आपको बताएंगे की इन पेपर्स में किन-किन इंडियन सेलिब्रिटिज के नाम शामिल हैं. पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.