इंतजार की घड़ी खत्म हुई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. इसी के साथ आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. 5 साल तक डेट करने के बाद रणबीर और आलिया पति पत्नी बन गए हैं. कभी रणबीर को अपना क्रश बताने वाली आलिया अब उनकी दुल्हनिया बन गई हैं. दोनों की फेयरीटेल लव स्टोरी आखिरकार मुकम्मल हुई. 14 अप्रैल को परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में वास्तु (रणबीर कपूर का घर) में कपल ने सात फेरे लिए. शादी को काफी प्राइवेट रखा गया. इसलिए फैंस दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें और उनके ब्राइडल लुक को देखने के लिए बेताब दिखे.