फिल्म आदिपुरुष में प्रभास राघव के रोल में नजर आएंगे. प्रभास को ज्यादातर हिंदी सिनेमा के दर्शक बाहुबली के हिट होने के बाद से जानते हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि वे 2014 में अजय देवगन की फिल्म एक्शन-जैक्सन में एक छोटे रोल में नजर आए थे. प्रभास बचपन में बिजनिसमैन करने चाहते थे, लेकिन फिल्मी परिवार में जन्में प्रभास की किस्मत में बड़ा फिल्मी सितारा बनना लिखा था.