scorecardresearch
 

जिया खान की मां के खिलाफ शिकायत लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे आदित्य पंचोली

पंचोली परिवार ने यह दलील दी है कि अदालत को कोर्ट के आदेश की अवमानना ​करने के लिए राबिया को दोषी मानना ​​चाहिए. उनका कहना ये भी है कि राबिया उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दे रही हैं. साल 2011 से लेकर 2015 तक बॉम्बे हाई कोर्ट ने राबिया को तीन बार पंचोली परिवार के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने से मना किया है.

Advertisement
X
आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली

एक्ट्रेस जरीना वहाब और उनके पति आदित्य पंचोली अपनी बेटी सना पंचोली संग मिलकर आज बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे. पंचोली परिवार ने दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट जाने का फैसला किया. ये पहली बार नहीं है जब आदित्य पंचोली ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

पंचोली परिवार ने यह दलील दी है कि अदालत को कोर्ट के आदेश की अवमानना ​करने के लिए राबिया को दोषी मानना ​​चाहिए. उनका कहना ये भी है कि राबिया उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दे रही हैं. साल 2011 से लेकर 2015 तक बॉम्बे हाई कोर्ट ने राबिया को तीन बार पंचोली परिवार के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने से मना किया है.

बता दें कि साल 2017 में राबिया खुद हाई कोर्ट के सामने प्रस्तुत हुई थीं और उन्होंने कहा था कि वह पंचोली परिवार के खिलाफ को भी मानहानि करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करेंगी, ना ही कोई प्रेस रिलीज जारी करेंगी और ना ही इंटरव्यू देंगी.

पंचोली परिवार ने दर्ज करवाई याचिका

अब पंचोली परिवार की नई याचिका में कहा गया है, ''इस न्यायालय के अंतरिम आदेश का ज्ञान होने के बावजूद राबिया ने एक बार फिर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर और यूट्यूब पर मानहानि वाले बयान दिए हैं. साथ ही उन्होंने कोर्ट के सामने कसम खाने के बाद हमारे खिलाफ इंटरव्यू दिए हैं.''

Advertisement
बॉम्बे हाई कोर्ट के बाहर आदित्य पंचोली

पंचोली परिवार ने यह भी कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद राबिया ने दोबारा उन पर जुबानी वार करना शुरू कर दिया था. वकील प्रशांत पाटिल द्वारा दर्ज करवाई गई याचिका में कई यूट्यूब के वीडियोज के लिंक, न्यूज चैनल के क्लिप्स और सोशल मीडिया पोस्ट को शामिल किया गया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि राबिया खान ने “Fight4Jiah@jiahkhanJustice” नाम से एक और ट्विटर अकाउंट बनाया है. इस ट्विटर अकाउंट को 22000 सोशल मीडिया यूजर्स फॉलो कर रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

इस याचिका की सुनवाई अगले हफ्ते तक हो सकती है. याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि राबिया, पंचोली परिवार के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कर रही हैं. इसकी वजह से पंचोली परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान हो रही है. इसके साथ ही यह दरख्वास्त की गई है कि राबिया से उनके सभी मानहानिकारक बयानों को इंटरनेट से हटाने के लिए कहा जाए. साथ ही उन्हें सोशल, प्रिंट और टेलीविजन मीडिया पर एक सामूहिक माफीनामा जारी करने के लिए भी कहा जाए.

बता दें कि आदित्य नारायण और जरीना वहाब के बेटे और एक्टर सूरज पंचोली पर जिया खान की मौत का इल्जाम उनकी मां ने लगाया था. सूरज कथित रूप से जिया संग रिश्ते में थे. जिया खान ने खुदकुशी की थी. सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement