सीरियल 'ये जादू है जिन्न का' में सभी दर्शकों को अपनी जादूगरी दिखाने के बाद विक्रम सिंह चौहान तैयार हैं अपने फैंस को हंसाने और गुदगुदाने के लिए. हॉटस्टार पर बहुत जल्द विक्रम सिंह चौहान की रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज आने वाली आई जिसका नाम है 'छत्तीस और मैना'. इस वेब सीरीज में विक्रम सिंह चौहान छत्तीस का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जिसका पहला पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. आजतक के साथ बातचीत में विक्रम सिंह चौहान ने बताया की वे पहली बार ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम सुनते के साथ ही लोगों को हंसी आएगी.
कहानी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, "अब तक जितने भी किरदार निभाएं है उन सबसे बिलकुल अलग है. मैंने हमेशा रुड और एंग्री बॉय वाले ही किरदार निभाए हैं लेकिन ये पहली बार है जब मैं कॉमेडी कर रहा हूं. इस सीरीज में मैं एक सिंपल सा गांव का लड़का बना हूं, जो पढ़ा लिखा भी है, बहुत ही रोमांटिक है और प्यार में बहुत विश्वास करता है. साथ ही थोड़ा सा स्टुपिड भी है. ये लड़का जो है वो मैना के प्यार में पड़ जाता है. वहीं मैना जो है वो फेम में और करियर में विश्वास करती है, उसे प्यार पर इतना भरोसा नहीं है. वो अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहती है. इन दोनों के मिलने पर जो रोमांटिक कॉमेडी निकलकर आएगी उम्मीद है लोगों को पसंद आएगी."
'छत्तीस' के किरदार को बताया चैलेंजिंग
ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बारिश' से डिजिटल डेब्यू करने वाले विक्रम सिंह चौहान ने फिल्म 'मर्दानी 2' में इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है. साथ ही कई सारे सीरियल में अलग-अलग किरदार में नजर आये हैं. अब तक के सभी किरदारों में उनके लिए छत्तीस का किरदार बहुत ही चैलेंजिंग रहा है. किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था इस तरह के किरदार को निभाना. शुरआत से अंत तक छत्तीस के किरदार में भी बहुत बदलाव होंगे. जब आप स्टोरी देखेंगे तब आपको पता चलेगा की कैसे इस करैक्टर का आर्क चेंज हुआ है. बहुत ही मजेदार है छत्तीस. अगर इस तरह का किरदार किसी भी कलाकार को मिलेगा तो वो बहुत ही एक्साइटेड हो जाएगा इस किरदार को करने के लिए. मेरे पास कोई रीजन ही नहीं था इस किरदार को ना करने का. आमतौर पर जब आपको कोई किरदार का ब्रीफ दिया जाता है तो वो एक सीधी लाइन पर चलता है. लेकिन छत्तीस का जो किरदार है वो पूरा सर्कल बना रहा है. इस किरादर का स्टार्ट ऐसे होगा तो अंत कहीं और ही होगा. आपको लगेगा ही नहीं की ये वो ही छत्तीस है जो पहले एपिसोड में था. तो बहुत ही मज़ेदार किरदार है."
जब एक्ट्रेस का कास्टिंग काउच से हुआ सामना, 'कपड़े उतारने की रखी थी शर्त'
इस एक्ट्रेस संग जमेगी विक्रम की जोड़ी
इस वेब सीरीज में विक्रम सिंह चौहान की जोड़ी जमी है संदीपा धर के साथ जिन्होंने हाल ही में डायरेक्टर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'बिसात' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. विक्रम सिंह चौहान ने बताया की इस वेब सीरीज के सभी किरदारों के साथ इनका बहुत अच्छा बॉन्ड बन गया है. उन्होंने कहा, "हम लोगों ने शूटिंग को बहुत एन्जॉय किया. जितने भी किरदार हैं उन सबके साथ मेरा इतना अच्छा बॉन्ड बन गया है कि अभी तक हम लोगों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप है जिसमें सब लोग एक्टिव हैं. हम आपस में चैटिंग करते रहते हैं, शूटिंग के दिनों को याद करते हैं. हालांकि वेब सीरीज में उतनी लम्बी शूटिंग नहीं होती है जितनी टीवी सीरियल में होती है. हमने मुश्किल से एक महीना ही साथ में काम किया होगा लेकिन सबसे रिश्ता बिलकुल वैसा ही बन गया है जैसे हम लोग एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हों.''
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली का रोमांटिक बॉन्ड, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
साथ ही उन्होंने कहा कि, "इस सीरीज में मेरा जो पार्टनर है जुगनू वो हमेशा छत्तीस का साथ देता है. मैं जो भी चीज करता हूं सबमें वो मेरे साथ ही रहता है. उसका एक ही डायलॉग है, 'जो छत्तीस भैया बोलेंगे मैं वही करूंगा', उसका इस टाइप का किरदार है तो वो रियल लाइफ में भी वैसा ही बन गया मेरे साथ. मुझे कुछ भी चाहिए रहता था तो वो मुझे उठने नहीं देता था, वो जाकर लाता था. संदीपा के साथ ज़्यादा इंटरेक्शन नहीं किया क्योंकि कैरेक्टर की डिमांड थी, छत्तीस मैना से प्यार तो करता है पर डरता भी है. उस जोन में रहने के लिए शुरुआत में कम बातचीत हुई लेकिन कहानी में आगे जाकर तो चीजें अच्छी होती हैं तब हमने एक दूसरे को जाना".