बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. फेयर एंड लवली ऐड से पॉपुलर हुईं यामी अपनी एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स के लिए भी बड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. हाल ही में यामी ने टीनेज डेज की अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. मुस्कुराते चेहरे के साथ यामी की यह तस्वीर शानदार है.
यामी की यह फोटो 15 साल पुरानी 2005 की है. उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा- 'चंडीगढ़ में टीन डेज, सिरसा 2005'. तस्वीर में यामी ब्राउन रंग के ड्रेस में नजर आ रही हैं. बिना मेकअप के यामी की इस फोटो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. यामी पहले भी अपने टीनेज डेज और बचपन की तस्वीरें साझा कर चुकी हैं.
यामी गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने योग सेशंस पर कई फोटोज और बातें बताई थी. अपनी नेक इंजरी का खुलासा करते हुए यामी ने योग से उन्हें हुए फायदों पर चर्चा की थी. इसके अलावा भी वे अपनी डेली रूटीन्स से फैंस को अपडेट करती रहती हैं. लॉकडाउन के बाद वापस शूटिंग शुरू होने पर भी यामी ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी.
ये है यामी की पिछली फिल्म
हाल ही में यामी की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. इससे पहले आयुष्मान खुराना के साथ यामी फिल्म बाला में नजर आईं थी. इसमें उन्होंने एक टिक-टॉक स्टार के रोल में जबरदस्त परफॉर्म किया था. उनकी एक्टिंग की हर जगह वाहवाही हुई थी.