scorecardresearch
 

आखिर क्यों आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से अलग हुए विजय सेतुपति, जानिए वजह

साउथ के बेहतरीन अभिनेता में से एक विजय सेतुपति, आमिर खान और करीना कपूर खान की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान, विजय सेतुपति के बढ़ते वजन के चलते नाराज थे.

Advertisement
X
विजय सेतुपति-आमिर खान
विजय सेतुपति-आमिर खान

साउथ के बेहतरीन अभिनेता में से एक विजय सेतुपति इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. वे अपनी नई फिल्मों को लेकर तो कभी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म मास्टर रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब खबरें कुछ ऐसी थीं कि विजय सेतुपति, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा होते. लेकिन अब वे इस फिल्म से से बाहर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान से डील की थी जो हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. लेकिन अब विजय सेतुपति इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे.

फिल्म लाल सिंह चड्ढा को 2020 की गर्मियों में शूट करना था, मगर महामारी को देखते हुए फिल्म की शूटिंग में काफी समय लगा. अब सुनने में आ रहा है कि विजय सेतुपित फिल्म से बाहर हो गए हैं. वे इस फिल्म में आमिर खान के दोस्त का किरदार निभाने वाले थे. जहां अंग्रेजी फिल्म में टॉम हैंक के दोस्त का किरदार मैकेल्टी विलियमसन ने निभाया था. वैसे ही विजय सेतुपति निभाते. आपको बता दें फिल्म के मेकर्स ने स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव कर के आमिर के दोस्त के किरदार को तमिल बना दिया था.   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan)

आखिर क्यों विजय सेतुपति ने छोड़ी लाल सिंह चड्ढा
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान विजय सेतुपति से उनके बढ़ते वजन को लेकर उनसे नाराज थे. उनका मानना था फिल्म में वे उनके दोस्त के किरदार को निभाने के लिए ठीक नहीं नजर आ रहे थे. लेकिन विजय सेतुपति के सूत्रों ने ये बताया कि विजय अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए, जिन्हें वो पहले साइन कर चुके थे. इसी कारण विजय ने आमिर से रिक्वेस्ट कर कहा कि वे फिल्म में उस किरदार के लिए किसी और की तलाश कर लें. आपको बता दें फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं. 

Advertisement

विजय सेतुपति वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट कि बात करें तो विजय सेतुपति विगनेश सिवन की फिल्म Kaathuvaakula Rendu Kaadhal की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में समांथा अक्किनेनी और नयनतारा फीमेल लीड का रोल प्ले करेंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म तुगलक दरबार और कादिआसी विवसिया भी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement