
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'तमाशा' सालों से फैन की फेवरेट बनी हुई है. डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. शुरुआत में ठंडा रिएक्शन पाने वाले 'तमाशा' समय के साथ फेमस हुई है. इस फिल्म की पॉवरफुल कहानी से लेकर मधुर म्यूजिक तक सबकुछ फैंस को पसंद आया. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में कई राज भी छिपे हैं?
फिल्म के गाने में छुपी थी डिटेल
इम्तियाज अली ने फिल्म 'तमाशा' में बारीक डिटेल का भी ख्याल रखा था. बहुत कम ही लोग इन्हें जान और समझ पाए हैं. ऐसी ही एक डिटेल फिल्म के गाने 'अगर तुम साथ हो' गाने में भी है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया यह गाना बॉलीवुड के सबसे फेमस ब्रेकअप सॉन्ग्स में से एक हैं. जो आप नहीं जानते वो ये है कि इस गाने में एक्टर्स के कपड़ों का रंग इंसान के 'दिमाग और दिल' का प्रतीक था.
कुछ समय पहले एक YouTube यूजर ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के कपड़ों की तुलना दिल और दिमाग के रंगों से की थी. यूजर ने अपने विचार को शेयर करते हुए कमेंट किया, 'अगर आप ध्यान से देखें तो रणबीर दिमाग के रंग के कपड़ों में हैं और दीपिका दिल के लाल रंग के कपड़ों में. यह गाना दिल और दिमाग के बीच लगातार खींचतान का खूबसूरत चित्रण है.'

Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी तैयारियां हुईं तेज, सीक्रेट मीटिंग हुई पूरी, होटल में एंट्री बंद
यूजर के कमेंट की बात सही है, इसकी पुष्टि खुद डायरेक्टर इम्तियाज अली ने की है. इम्तियाज अली ने फिल्म 'तमाशा' में वेद और तारा के लिए उन आउटफिट्स को सेलेक्ट करने के पीछे अपने विचार को विस्तार से बताया. इम्तियाज ने यूजर के कमेंट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अरे हमने सोचा था कि तारा को दिल पहनना चाहिए, जबकि वेद को रंगहीन होना चाहिए. तो आपकी यह सोच गलत नहीं है.'
'तमाशा' का गाना 'अगर तुम साथ हो' गाना काफी हिट हुआ था. यह गाना अभी भी लोगों के बीच पॉपुलर है. गाने को अरिजीत सिंह और अलका याज्ञनिक ने गाया था. गाने में ही दीपिका पादुकोण के किरदार तारा और रणबीर कपूर के किरदार वेद के ब्रेकअप की कहानी बयां की गई है.